Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के करीबी और आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का एक बड़ा बयान सामने आया है. गुरुवार (26 दिसंबर) को खगड़िया में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है. राजनीति में ना कोई परमानेंट दोस्त होता है ना ही दुश्मन होता है. उनसे सवाल किया गया कि क्या बिहार में खेला हो सकता है? इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में खेला हुआ है और आगे भी हो सकता है. राजनीति परिस्थितियों का खेल है, जब जैसी परिस्थिति आएगी वैसा काम किया जाएगा.
आरजेडी विधायक ने आगे कहा कि अगर वो (नीतीश कुमार) सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर आते हैं और उनका भी अगर मन भर चुका है सांप्रदायिक शक्तियों के साथ रहकर, देशद्रोहियों के साथ रहने की अब इच्छा नहीं है तो निश्चित रूप से हम उनका स्वागत करेंगे. एनडीए के अंदर खींचतान की अटकलों के बीच आरजेडी विधायक के इस बयान ने बिहार की सियासी सरगर्मियां बढ़ा दी है.
RJD विधायक के बयान पर क्या बोले JDU-BJP नेता?
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार है जिससे बिहार में विकास हो रहा है. बिहार में स्कूल, रोगजार और व्यापार है इसलिए बिहार की जनता जंगलराज की वापसी नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन भी बिखर गया है. कांग्रेस को पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी दिजिए बेचैनी में मत रहिए.
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आरजेडी के लोग दिन में सपने देखने लगे हैं. सत्ता की बेचैनी में हो पागल हो गए हैं. पागलपन में कुछ भी बयान देते रहते हैं.
प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि राजद के नेता मुंगेरी लाल की तरह हसीन सपने देख रहे हैं. उनको लूट,-खसोट के दिन याद आ रहे हैं. जब दानापुर और बिहटा में गोलियां चलती थी लेकिन अब बिहार में विकास हो रहा है.
यह भी पढ़ें: 'ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गईं...', लालू यादव ने BJP पर बोला हमला