सीवान: पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Hina Shahab) को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर अटकलों का बाज़ार समाप्त हो गया. आरजेडी कोटे से दो राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार को एलान हो चुका है. एक लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) और दूसरे फ़ैयाज अहमद (Fayaz Ahmed) का नाम राज्यसभा के लिए फाइनल हुआ है. इधर, हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने को लेकर उनके समर्थक काफी मायूस हैं. वहीं, रघुनाथपुर से आरजेडी विधायक हिना शहाब को लेकर बगावत पर उतर गए हैं.
रघुनाथपुर से आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव से फोन पर जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे से आने वाले चुनाव में भारी नुकसान होगा. उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ सीवान ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में इसका असर पड़ेगा. बता दें कि हरिशंकर यादव, शहाबुद्दीन को कभी भगवान भी मानते थे. इनका कहना है कि हम तो हिना शहाब के साथ है जहां वह रहेंगी, हम उनके साथ रहेंगे. हालांकि, हिना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने को लेकर उनके समर्थक काफी ज्यादा मायूस है.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: RJD उम्मीदवारों के नाम फाइनल, लालू की बेटी मीसा और पूर्व MLA फैयाज अहमद जाएंगे राज्यसभा
आरजेडी से रिजाइन की मांग कर रहे समर्थक
सोशल मीडिया पर लगातार हिना शहाब के समर्थक यह लिख कर वायरल किया जा रहा है कि अब समय आ गया है कि हिना शहाब आरजेडी से नाता तोड़ कर पूरे बिहार का भ्रमण करे. कुछ लोग तो हिना को अपनी पार्टी बनाने की सलाह दे रहे है. सोशल मीडिया पर समर्थक यह भी लिख रहे है कि सिर्फ मुस्लिम वोट लेने के लिए आज तक लालू यादव ने शहाबुद्दीन का इस्तेमाल किया है. बहरहाल अगर हिना शहाब कुछ निर्णय लेती है तो आने वाले समय मे बिहार की राजनीति में एक बार फिर तूफान आ सकता है.