Bihar News: मोकामा गोलीकांड को लेकर विपक्ष लगातार बिहार की एनडीए सरकार पर हमलावर है. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बीते शुक्रवार को बाढ़ सिविल कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं. लेकिन इसके बाद भी मामले पर जमकर राजनीति हो रही है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सांसद मीसा भारती ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, जिन्हें सुशासन बाबू भी कहा जाता है. उनके सुशासन के राज में अपराधियों के हौंसले किस तरह बुलंद हैं.
‘कहीं न कहीं पूरी दाल ही काली है’
RJD सांसद ने आगे कहा कि आप (अनंत सिंह) विधायक रहे हैं अभी वर्तमान में उनकी पत्नी विधायक हैं. किस तरह से आप हथियार ले जाकर गोलीबारी करते हैं. एक तरह से ये गोलीकांड पारिवारिक मामला है. दोनों एक ही गुट के लोग हैं ये मामला प्रशासन को उजागर करना चाहिए. एक तरफ जहां सोनू-मोनू गैंग की गिरफ्तारी हुई है. अनंत सिंह ने सरेंडर किया है कहीं न कहीं पूरी दाल ही काली है. तभी तो एक विधायक के पति को सरेंडर करना पड़ रहा है.
मीसा भारती ने कहा कि अगर विपक्ष मामले को उठा रहा हैं तो ये लोग (एनडीए नेता) 20 साल पीछे की बात करते हैं. घटना आज घटी है तो आज की बात करनी चाहिए. आज की सरकार और आज के पुलिस प्रशासन से हम तो सवाल पूछेंगे.
‘गोशाला से मुख्यमंत्री के लिए दूध भी जाता था’
वहीं सांसद से पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कह रहे हैं कि अनंत सिंह को टिकट तो आरजेडी ने ही दी दिया था. इसपर उन्होंने कहा कि पहले तो अनंत सिंह को विधायक ललन सिंह ने ही बनाया था ना, इस प्रदेश के जो मुख्यमंत्री हैं जिन्हें सुशासन बाबू कहा जाता है उन्हीं ने टिकट देकर अनंत सिंह को विधायक बनाया था. उन्हीं की गोशाला से मुख्यमंत्री के लिए दूध भी जाता था. तेजस्वी ने अगर अनंत सिंह और उनकी पत्नी को टिकट दिया तो ललन सिंह प्रचार में क्यों गए? केंद्रीय मंत्री को अनंत सिंह और उनकी पत्नी का प्रचार नहीं करना चाहिए था.
यह भी पढ़ें: बिहार में गणतंत्र दिवस के दिन भी कम नहीं ठंड, 9 जिलों में येलो और तीन में कोल्ड-डे का अलर्ट, कल बारिश की संभावना