जहानाबाद: आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. बिहार के जहानाबाद में सोमवार को करुणा सागर ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का बिहार से सुपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी का मुकाबला करने के लिए तैयार है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सभी दलों के नेताओं से मुलाकात कर उन्हें एकजुट करने में जुटे हुए हैं. करुणा सागर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कर्नाटक की हार बीजेपी की पतन की शुरुआत है. अब बिहार में नफरत की नीति सफल नहीं होगी.
बिहार में सत्ता परिवर्तन कोई विषय नहीं
आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल बिहार में सत्ता परिवर्तन कोई विषय नहीं है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हर जगह जाकर बीजेपी को हराने का मुहिम चला रहे हैं और उनके मिशन को सफलता भी मिल रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी के शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बन गया है जिससे सभी लोग काफी परेशान हैं और यही कारण है कि आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी के खिलाफ वोट करेगी.
2000 के नोट बंद करने के फैसले पर उठाये सवाल
आरबीआई द्वारा 2000 के नोट बंद करने के फैसले पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के पास कोई आर्थिक नीति नहीं है और मनमाने तरीके से फैसले लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब 2000 के नोट बंद ही करने थे तो फिर इसे लाया ही क्यों गया था.
करुणा सागर ने आगे कहा कि आरजेडी समाज के सभी वर्गों के हितों के बारे में सोचती है. उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में रहने के दौरान भी हम समाज के हर व्यक्ति की मदद करना कर्तव्य समझते थे और आरजेडी भी समाज के हर व्यक्ति की लड़ाई लड़ती रहती है. तेजस्वी की युवा और प्रगतिशील सोच ने उन्हें काफी प्रभावित किया है. राष्ट्रीय जनता दल की नीतियों को अमलीजामा पहनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इस मौके पर आरजेडी जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, महासचिव परमहंस राय, प्रवक्ता डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव,आरजेडी नेता प्रभात कुमार, तरुण कुमार, बैकुंठ यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar: नीतीश की विपक्षी मुलाकात के रिजल्ट पर कांग्रेस आलाकमान से हुई बातचीत, ललन सिंह बोले- 'जल्द बैठक...'