पटना: इसी महीने मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा (Kurhani Vidhansabha Seat) सीट पर उपचुनाव हुआ था. यह सीट पहले आरजेडी (RJD) की थी लेकिन उपचुनाव में बीजेपी की जीत हो गई. अब इस सीट से केदार प्रसाद गुप्ता (Kedar Prasad Gupta) बीजेपी (BJP) से विधायक बने हैं. मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) को जेडीयू (JDU) से टिकट दिया गया था लेकिन उनकी हार हो गई. अब इस हार के पीछे की वजह पर चर्चा तेज हो गई. आरजेडी प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता शक्ति यादव ने बड़ा बयान दिया है. हार के पीछे की वजह क्या है इसका भी शक्ति यादव ने जिक्र किया है.


शक्ति यादव ने कुढ़नी में हार पर क्या कहा?


मंगलवार को एक चैनल से बातचीत में शक्ति सिंह ने कहा कि हम कुढ़नी में हारे हैं. एक लाइन में बता दूं कि कैंडिडेट के कारण पार्टी की हार हुई है. कैंडिडेट के कारण हम हार गए हैं. इसकी जानकारी हर पॉलिटिकल पार्टियों को है. शक्ति यादव ने कहा कि हम जिस कारण से हारे हैं यह सार्वजनिक मंच से नहीं बताना चाहते थे कि इसके बारे में हम बोलें. हार के पीछे का कारण है कि जनता के अनुकूल कैंडिडेट स्वभाव नहीं रख पाया. यही कारण है कि हार हुई है.  


हार के बाद लगातार नीतीश कुमार की किरकिरी


बता दें कि कुढ़नी में महागठबंधन से जेडीयू के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को टिकट दिया गया था. इस सीट से पहले आरजेडी के विधायक अनिल सहनी थे. उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हुआ था. कुढ़नी में हार के बाद लगातार नीतीश कुमार की किरकिरी हो रही थी. बीजेपी हमलावर थी कि अब जनता ने बता दिया है कि वह मुख्यमंत्री को पसंद नहीं करती है. अब शक्ति यादव ने इसके पीछे की जिम्मेदारी जेडीयू के कैंडिडेट को ही सौंप दी है.


यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार बोले- PM या CM बनने की इच्छा नहीं, तेजस्वी को आगे बढ़ाना, BJP को हराना मकसद