RJD Poster War: नव वर्ष 2025 की शुरुआत हो गई है और इसके साथ ही बिहार में पोस्टर वार भी शुरू हो गया है. यह साल बिहार की राजनीति के लिए खास है क्योंकि विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसी बची नए साल की शुभकामनाएं देते हुए नेताओं की चुनाव को लेकर तैयारी भी दिख रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी के कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा है जिसमें बड़ा मैसेज दिया गया है. 


इस पोस्टर पर सबसे बड़ी तस्वीर तेजस्वी यादव की है. सबसे ऊपर में नए साल की शुभकामना दी गई है. इसके साथ ही 2025 में सरकार बनाने का दावा किया गया है. पोस्टर में कई योजनाओं का जिक्र किया गया है. लिखा गया है, "नया साल है नई उमंग, आओ जुड़ें राजद के संग, सरकार बनेगी वादों संग, सौगातें मिलेंगी रंग-बिरंग."


इसके साथ ही तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणा को लिखा गया है. पोस्टर में लिखा गया है, "2500 रुपये माई-बहिन को, 1500 रुपये बुजुर्ग अभिभावक को, युवाओं को रोजगार मिलेगा, मुफ्त 200 यूनिट बिजली संग, आओ चले तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अब यंग."


प्रदेश महासचिव ने लगाया पोस्टर


इस पोस्टर को आरजेडी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण की ओर से लगवाया गया है. उन्होंने कहा कि नए साल में जनता बदलाव चाह रही है. यही बात हम लोग पोस्टर के जरिए बता रहे हैं. जनता तेजस्वी यादव पर भरोसा कर रही है. उन्होंने जो मां-बहन और युवाओं के लिए जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे.


भाई अरुण ने कहा कि नए साल की शुभकामना के साथ बिहार की जनता में इच्छा जगी है कि अगर कोई कुछ करेगा तो वह तेजस्वी यादव ही पूरा कर सकते हैं. 17 महीने में युवाओं को नौकरी देकर दिखा दिया कि युवाओं के लिए अगर कोई कुछ कर सकता है तो वह सिर्फ तेजस्वी यादव कर सकते हैं. इसी को लेकर पोस्टर के जरिए हम लोग जनता को संदेश दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें- बिहार को नई मंजिल तक ले जाएंगे तेजस्वी यादव, नए साल पर लिया वचन, लालू ने शुभकामना में क्या कहा?