Bihar Politics: JDU पर RJD का निशाना, ‘ना नीति आयोग की रिपोर्ट मानेंगे और ना ही सहयोगी दल को’
नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. कहा कि डबल इंजन सरकार का बिहार को अद्भुत फायदा मिल रहा है.
पटनाः नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर आरजेडी हमलावर है. शुक्रवार को आरजेडी ने अपने ट्विटर हैंडल से नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. आरजेडी ने लिखा कि जेडीयू चुनाव आयोग के नतीजों को नहीं मानता और ना ही नीति आयोग की रिपोर्ट को मानता है. 40 सीट मिली उसे भी नहीं मानता. प्रदेश में भ्रष्टाचार है इसे नहीं मानता. नीतीश कुमार थक गए हैं इसे भी नहीं मानता और ना ही यह मानता है कि बिहार में शिक्षा बर्बाद है. जेडीयू समाप्त है, इसे भी नहीं मानता. सहयोगी दलों को भी नहीं मानता.
आरजेडी की ओर से ट्वीट कर लिखी गई इन सारी बातों को तेजस्वी यादव ने भी रिट्वीट किया है. बता दें कि नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए एक और ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, “16 वर्षों के थकाऊ परिश्रम के बूते बिहार को नीचे से नंबर-1 बनाने पर नीतीश जी को बधाई. 40 में से 39 लोकसभा एमपी और डबल इंजन सरकार का बिहार को अद्भुत फायदा मिल रहा है. नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार देश के जिला अस्पतालों में सबसे कम बेड बिहार में हैं, एक लाख की आबादी पर मात्र 6 बेड.”
बिहार में केवल छह बेड प्रति लाख आबादी
गुरुवार को जारी नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार जिला अस्पतालों में प्रति लाख आबादी बेड की संख्या के मामले में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सबसे ऊपर है. यहां प्रति लाख आबादी 20 बेड हैं. जबकि पश्चिम बंगाल, राजस्थान और गुजरात में 19, पंजाब, आंध्रप्रदेश और असम में 18, जम्मू कश्मीर में 17, महाराष्ट्र में 14, हरयाणा और उत्तरप्रदेश में 13, तेलंगाना में 10, झारखंड में नौ और बिहार में केवल छह बेड प्रति लाख आबादी उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें-