Bihar Politics: तेजस्वी यादव को RJD ने बता दिया नीतीश कुमार का 'वारिस', कहा- आगे वही संभालेंगे बिहार
Tejashwi Yadav CM of Bihar in 2023: जगदानंद सिंह के बाद अब आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने इसको लेकर बयान दिया है. वो शुक्रवार को मीडिया से बात कर रहे थे.
पटना: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD Jagdanand Singh) के बयान पर कि 2023 में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के मुख्यमंत्री होंगे इसको लेकर अब नई राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ बीजेपी (BJP) के नेता लालू यादव (Lalu Yadav) और उनकी पार्टी को कह रह हैं कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भरोसा मत करें तो वहीं अब आरजेडी की ओर से यह बयान आया है कि नीतीश कुमार दिल्ली जाएंगे तो उनके बाद तेजस्वी यादव ही वारिस होंगे. शुक्रवार को यह बयान आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने दिया है.
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि लंबा सोच रखने वाला हमेशा लंबा ही काम करता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर बहुत लंबा है. आगे उन्होंने पैर जब दिल्ली की ओर बढ़ा दिया है तो फिर पीछे आने की बात कहां से आती है? पीछे जो छोड़कर जाएंगे उसका वारिस तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे आज न कल.
यह भी पढ़ें- IAS हरजोत कौर से 'भिड़ने' वाली रिया को जानें, स्लम बस्ती में रहती है, भाई कुली, कहा- मैडम ने ऐसा जवाब दिया कि…
बिहटा मामले पर कहा- प्रशासन कर रहा काम
बिहटा के अमनाबाद में बालू खनन को लेकर भिड़े दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी और हत्या की घटना को लेकर आरजेडी विधायक रीतलाल यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना पहले भी होती थी. शासन प्रशासन का जो काम है वो हो रहा है. आगे की जो कार्रवाई है वो प्रशासन की ओर से की जाएगी.
जगदानंद सिंह का बयान पढ़ें
जगदानंद सिंह ने यह कहा है कि नीतीश कुमार की घोषणा के अनुसार ऐसा लग रहा है कि वे 2022 बीतने के बाद 2023 में देश की लड़ाई लड़ेंगे. नीतीश कुमार बिहार के भविष्य की लड़ाई तेजस्वी यादव के हाथों सौंप देंगे.
सुशील मोदी ने किया हमला
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू यादव चाहते हैं कि अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाएं तो नीतीश कुमार का इंतजार मत करें. उन्होंने कहा कि अगर आप जेडीयू को तोड़ दीजिएगा और पांच विधायकों को मिला लीजिएगा तो आपका बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बन जाएगा. आगे कहा कि कभी भरोसा मत कीजिएगा नीतीश कुमार पर, अगर समझौता हुआ है तो फिर वो धोखा देंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान, लालू से कहा- तेजस्वी यादव बन सकते हैं CM, मान लीजिए ये फॉर्मूला