Bihar News: क्या बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है? इस तरह के सवाल को लेकर आरजेडी (RJD) ने जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) दोनों पर हमला बोला है. विपक्षी दल का कहना है कि जेडीयू-बीजेपी के बीच शह-मात का खेल चल रहा है. ये बेमेल गठबंधन है. मंगलवार (12 नवंबर) को आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (Shakti Singh Yadav) ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बस सत्ता की मलाई के लिए ये साथ हैं. सत्ता की मलाई के लिए बीजेपी हर अपमान बर्दाश्त कर रही है.
शक्ति सिंह यादव ने किस बात को लेकर दिया बयान?
दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने बीते सोमवार को एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का राजगीर में शुभारंभ किया था. इस मौके पर बीजेपी से खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. इसी को लेकर आरजेडी ने सवाल उठाया है.
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार पर दबाव बना रही है. सत्ता अपने हाथ में लेना चाहती है. आहत होकर नीतीश कुमार ने दोनों उप मुख्यमंत्रियों को राजनीतिक लात मारी है. खेल मंत्री और उप मुख्यमंत्रियों को नीतीश कुमार ने नहीं बुलाया. बीजेपी चुप्पी साधी हुई है. सीएम नीतीश बीजेपी को औकात दिखा रहे हैं.
शक्ति यादव के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार
शक्ति सिंह यादव के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार एनडीए और बिहार सरकार के मुखिया हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चट्टानी एकता की तरह खड़ा है. तेजस्वी यादव घपले-घोटाले के उपज हैं. न क्रिकेटर न नेता ही नहीं बन सके. बिहार का विकास नीतीश कुमार की देन है.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को राजगीर में एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ किया. इसमें छह देश भारत, मलेशिया, जापान, कोरिया, चीन और थाईलैंड की महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी भाग ले रही हैं. हॉकी इंडिया और बिहार सरकार के जरिए संयुक्त रूप से आयोजित यह टूर्नामेंट 20 नवंबर तक चलेगा. बीते सोमवार को पहले दिन भारत का मुकाबला मलेशिया की टीम से था. भारतीय टीम ने मलेशिया को 4-0 से हरा दिया.
यह भी पढ़ें- Bihari Tarzan Raja Yadav: बदलेगी तकदीर... आएगा गोल्ड! सम्राट चौधरी और खेल मंत्री से मिले बिहारी टार्जन राजा यादव