Bihar Politics: मंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर बोली RJD- बीजेपी के अंदर है नीतीश कुमार को 'कुर्सी' दे देने की पीड़ा
मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि हम गठबंधन की सरकार चला रहे हैं. ये हमारी स्वतंत्र सरकार नहीं है. गठबंधन के कारण ही बीजेपी को 74 सीटें जीतने के बावजूद 43 सीट वाले नीतीश कुमार को सीएम बनाना पड़ा है.
पटना: बीजेपी कोटा से बिहार सरकार में मंत्री बने सम्राट चौधरी अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं. इसी क्रम में रविवार को उन्होंने फिर एक बार ऐसा बयान दिया है, जिस वजह से नया विवाद खड़ा हो गया है. मंत्री के 'सरकार चलाने में दिक्कत हो रही है' वाले बयान पर आरजेडी ने बिहार सरकार को घेरा है. वहीं, ये दावा किया है कि ये सरकार अंतर्कलह की वजह से बहुत जल्द गिर जाएगी.
सभी की नीति है अलग-अलग
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, " नीतीश सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी जो बीजेपी कोटा से हैं, वो कह रहे हैं कि बिहार में सरकार चलाने में दिक्कत हो रही है. ये बात तो दिख भी रही है. सत्ता की मलाई के लिए ये लोग एक हो गए हैं. जनादेश का अपहरण कर सत्ता में आ गए, लेकिन चारों दल जो एनडीए में शामिल हैं, सभी की नीति अलग-अलग है. ऐसे में जब नीति ही अलग है, तो वो जनता की भलाई कैसे करेंगे."
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा, " बिहार में सरकार वेंटिलेटर पर है. हम लोग लगातार दावा कर रहे हैं कि ये सरकार किसी भी समय गिर जाएगी और ये सरकार अपने अंदरूनी कलह की वजह से ही गिरेगी." उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार ये बात बोल रही है कि अधिक सीट होने के बाद भी मुख्यमंत्री की कुर्सी नीतीश कुमार को दे दी. इस बात की बीजेपी के अंदर पीड़ा है.
सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं
मृत्युंज तिवारी ने आरोप लगाया कि एनडीए घटक दल वीआईपी और हम पार्टी, जिनके दम पर बिहार में सरकार है, उनकी कोई सुन नहीं रहा है. ऐसे में आखिर में ये सरकार चल कैसे रही है? ये सरकार पूरी तरह से जनविरोधी सरकार है. इसे एक मिनट भी सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
दरअसल, रविवार को बिहार के औरंगाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि हम गठबंधन की सरकार चला रहे हैं. ये हमारी स्वतंत्र सरकार नहीं है. गठबंधन के कारण ही बीजेपी को 74 सीटें जीतने के बावजूद 43 सीट वाले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना पड़ा है.
'बिहार में काम करना हमारे लिए चैलेंजिंग'
सम्राट चौधरी ने कहा था कि बगल के प्रदेशों में हम स्वतंत्र सरकार चलाते हैं. चाहे वो मध्य प्रदेश हो उत्तर प्रदेश हो या झारखंड. जब हमारी सरकार थी तो हमारा नेतृत्व होता था और हम अपनी चीजों को स्थापित करते थे. स्वाभाविक है जब नेतृत्व आपका होता है तो आपके लिए ये बहुत आसान हो जाता है, लेकिन बिहार में काम करना हम लोगों के लिए बहुत चैलेंजिंग है.
बिहार सरकार के मंत्री ने कहा था कि बिहार की सरकार में चार पार्टियां शामिल हैं. उन चारों की विचारधारा अलग है. सबकी अलग-अलग मांग है. ऐसे में सरकार चलाना और लोगों की भावनाओं का ख्याल रख पाना बेहद मुश्किल है. मंत्री के इसी बयान पर आरजेडी ने प्रतिक्रिया दी है.
यह भी पढ़ें -
बेगूसराय में गरजे उपेंद्र कुशवाहा, दुनिया की कोई ताकत नहीं जो CM नीतीश कुमार को 5 साल के पहले हटा दे
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा- विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं, लोग चाहते हैं सरकार गिरे