पटना: सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के बयान पर बिहार में राजनीतिक घमासान छिड़ा है. इसको लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. वहीं, सुधाकर सिंह के बयान से आरजेडी (RJD) ने किनारा कर लिया है. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (Shakti Singh Yadav) ने ट्वीट कर इस पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि किसी की निजी राय से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है. महागठबंधन पर बोलने का अधिकार सिर्फ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को ही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने दिया है.
आदतन को भला कौन समझाएं: शक्ति सिंह यादव
शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा- "गठबंधन के सभी नेता को पता है और आप तो जानते ही है कि सरकार और महागठ बंधन पर बोलने का अधिकार आदरणीय लालू प्रसाद जी ने सिर्फ डिप्टी तेजस्वी यादव को दिया है. निजी राय से पार्टी का कोई लेना देना नहीं. आदतन को भला कौन समझाएं. पार्टी से अलग राय नेता को स्वीकार नहीं."
सुधाकर सिंह के बयान पर गरमाई राजनीति
बता दें कि बिहार की राजनीति में अपने बयानों से इन दिनों आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह फिर चर्चा में आ गए हैं. सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया है. हालांकि वो पहले भी नीतीश के खिलाफ बोलते रहे हैं, लेकिन इस बार मामले ने तूल पकड़ लिया है. उन्होंने बंगले को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. सुधाकर सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार पांच-पांच सरकारी बंगला रखे हुए हैं. आठ विधायक फ्लैटों को मिलाकर उन्होंने एक कार्यालय बनाया है. नीतीश कुमार कानून को भी नहीं मानते हैं.
इसके अलावा 'शिखंडी' और 'नाइट गार्ड' जैसे विवादित बयान भी अब उन्होंने दे दिया है. इस बयान के बाद बीजेपी के कई नेता महागठबंधन को लेकर चुटकी ले रहे हैं. वहीं, इसको लकर आरजेडी के नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: साल शुरू होते ही JDU-RJD के नेता भिड़े, सुधाकर सिंह बोले- नीतीश 'नाइट वॉचमैन', कुशवाहा ने 'मर्दानगी' में दिया जवाब