(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर पर पटना में पोती गई कालिख, जानें पूरा मामला
छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने रविवार को मंच से कहा था कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव हैं. उसके बाद कोई नेता है तो वह तेजप्रताप यादव हैं. यह भी स्पष्ट माना जा रहा है कि आकाश ने ही पोस्टर लगवाए थे.
पटनाः छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की तस्वीर पर रविवार की देर रात किसी ने कालिख पोत दी. इसका वीडियो अब वायरल हो गया है. लाल रंग की टीशर्ट में कालिख पोतने वाला युवक कौन है इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है. यह पोस्टर रविवार को छात्र आरजेडी की होने वाली बैठक को लेकर लगाया गया था. इस पोस्टर पर तेजस्वी की तस्वीर नहीं थी जिसको लेकर विवाद भी हुआ जिसके बाद तेजप्रताप ने सफाई दी थी कि तेजस्वी उनके दिल में रहते हैं.
पोस्टर पर नहीं थी तेजस्वी यादव की तस्वीर
यह सब रविवार को बैठक के बाद खत्म ही हुआ कि देर रात किसी ने पोस्टर पर कालिख पोत दी जिसके बात सोमवार को फिर पोस्टर का विवाद सुर्खियों में आ गया और कालिख पोतने वाले शख्स का वीडियो वायरल हो गया. बता दें कि पोस्टर पर सिर्फ छात्र आरेजडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश की तस्वीर पर ही कालिख पोती गई है. अब ऐसी चर्चा है कि तेजस्वी की तस्वीर नहीं होने की वजह से ऐसा किसी सिरफिरे युवक ने किया हो. लाल रंग के टीशर्ट में युवक ने एक ही नहीं बल्कि कई पोस्टर पर सिर्फ आकाश की तस्वीर पर ही कालिख लगाई है.
आकाश यादव ने भरे मंच दिया था यह बयान
गौरतलब हो कि रविवार को छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने मंच से कहा था कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव हैं. उसके बाद कोई नेता है तो वह तेजप्रताप यादव हैं और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. वहीं दूसरी ओर यह भी स्पष्ट माना जा रहा है कि आकाश यादव ने ही ऐसे पोस्टर बनवाए और लगवाए हैं. अब फिर से पोस्टर को लेकर विवाद शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें-
Janata Darbar: ‘जनता दरबार’ में मदरसा बोर्ड की अनुपस्थिति पर बिफड़े CM नीतीश कुमार, लगाई फटकार
Bihar Politics: पान मसाला खाते हुए ललन सिंह की तस्वीर वायरल, तेजप्रताप ने कहा- कदमों में कानून