पटना: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. सुधाकर सिंह नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर लगातार हमलावर रहते हैं. नीतीश कुमार की सपंत्ति के खुलासे के बाद एक बार फिर उन्होंने नीतीश कुमार को हाड़े हाथों लिया है. नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर बरसे. सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पांच- पांच सरकारी बंगला रखे हुए हैं. आठ विधायक फ्लैटों को मिलाकर उन्होंने एक कार्यालय बनाया है. नीतीश कुमार कानून को भी नहीं मानते हैं.
सड़क की जमीन पर बना है जेडीयू कार्यालय- सुधाकर सिंह
सुधाकर सिंह ने कहा कि इस राज्य में सत्तारूढ़ दल के ही लोग कानून नहीं मानते और नगर में खुद ही अतिक्रमण करते हैं, लेकिन गरीबों के घर को उजाड़ने के लिए इनका बुलडोजर प्रतिदिन घूमता रहता है. गरीबों के घर प्रतिदिन उजाड़े जाते हैं. नीतीश कुमार की पार्टी ने कार्यालाय के लिए अतिक्रमण कर रखी है. जेडीयू कार्यालय में कर्पूरी सभागार सड़क की जमीन पर बनी हुई है. इसके बाद ऐसे लोग कुर्सी पर बैठकर प्रवचन देते हैं. बिहार की जनता सब समझ रही है.
'निजी संपत्ति से करें खरीदारी'
वहीं, हेलीकॉप्टर और जेट की होने वाली खरीदारी पर पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि किसी को जरूरत है कि महंगे हेलीकॉप्टर पर चढ़ना है तो उसे अपनी निजी संपत्ति से खरीदारी करनी चाहिए. सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर किसी को लगता है कि उसकी आमदनी कम है और शौक ज्यादा है तो हमलोग बिहार की जनता से घूम-घूमकर चंदा मांग लेते हैं, लेकिन राजकोष का पहले हक गरीबों और किसानों का है. इस हक को मारकर नीतीश कुमार हवाई जहाज पर चढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar ने नये साल के पहले दिन RSS पर बोला हमला, कहा - 'आजादी की लड़ाई में उनका कोई योगदान नहीं'