पटना: शिक्षा मंत्री मेवालाल लाल चौधरी के इस्तीफा के बाद राज्यपाल फागू चौहान ने भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है. ऐसे में विपक्ष ने मेवालाल चौधरी के बाद अब अशोक चौधरी को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को घेरना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में रविवार को आरजेडी ने ट्वीट कर सीएम नीतीश और तंज कसा है.


आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट कर लिखा, " एक भ्रष्ट चौधरी को हटा कर उससे भी बड़े भ्रष्ट चौधरी को शिक्षा विभाग की चौधराहट सौंप कर नीतीश कुमार सुनियोजित भ्रष्टाचार के चौधरी का तमगा अपने सर सजाए रखना चाहते हैं. शिक्षा विभाग का नया चौधरी भी CBI जांच की आंच झेल रहा है. नीतीश बाबू का 'चौधरी प्रेम' भी बड़ा 'परत'दार है! "






दरसअल, मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद जेडीयू नेता अटैक मोड में आ गयी है और लगातार भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीटेड नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग कर रही है. ऐसे में आरजेडी एक के एक मुद्दे उठाकर सरकार को घेर रही है.


विपक्ष ने पहले शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी को लेकर बवाल किया, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को लेकर विवाद जारी है. अब इस फेहरिस्त में सूबे के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का नाम जुड़ गया है. सारा विवाद भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के हाल ही में मीडिया को दिए गए उस बयान से जुड़ा है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को 'Not a big deal' (कोई बड़ी बात नहीं है) कह कर पल्ला झाड़ने की कोशिश की थी.


बता दें कि मंत्री अशोक चौधरी रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी पर लगे आरोपों को गिनाते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे. हालांकि इसी दौरान जब उनकी पत्नी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप जिनमें वो चार्जशीटेड भी हैं कि चर्चा की गई तो उन्होंने कहा 'Not a big deal' (कोई बड़ी बात नहीं है) हमारा केस सुप्रीम कोर्ट के हैं और जब हियरिंग होगी तो हम अपना पक्ष रखेंगे. हमें अभी तक अपना पक्ष रखने का मौका नहीं मिला है.


उनका बयान देना था कि एक नया विवाद शुरू हो गया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा, " साहित्यिक चोरी के दोषी मुख्यमंत्री माननीय नीतीश जी के मुकुट मणि, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष और मंत्री श्री अशोक चौधरी की पत्नी पर बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है,CBI जाँच कर रही है, कोर्ट में केस है. इनकी निष्कपटता देखिए. कहते हैं बीवी का भ्रष्टाचार 'Not a big deal'.


बाहरहाल, सरकार गठन के बाद से ही अलग-अलग मुद्दों पर विवाद जारी है. वहीं, कल यानी 23 नवंबर से 17वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है, ऐसे में विपक्ष भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी में लगी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विपक्षी पार्टी के नेता अपने इस रणनीति में कितना कामयाब होते हैं.