Bihar Politics: बलियावी को तेजस्वी की दो टूक नसीहत, कहा-कट्टरपंथ के लिए कोई जगह नहीं है
Tejashwi Yadav Statement: जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने विवादित बयान दिया है. इसको लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी बात रखी है.
पटना: बिहार में इन दिनों बयानबाजी को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है. बयानों को लेकर बिहार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. झारखंड के हजारीबाग में जेडीयू (JDU) एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी (MLC Ghulam Rasool Baliyavi) ने विवादित बयान दिया था. इसको लेकर बीजेपी (BJP) नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर हमला बोल रही है. वहीं, इस बयान को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से शनिवार को मीडिया ने सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ के लिए कोई जगह नहीं है.
'शहर को कर्बला बना देंगे'
इस दौरान मीडिया ने तेजस्वी यादव से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरा को लेकर भी सवाल किया लेकिन इस पर तेजस्वी यादव ने कोई जवाब नहीं दी. बता दें कि जेडीयू से एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने झारखंड के हाजारीबाग में गुरुवार को विवादित बयान दिया था. उन्होंने बीजेपी से निष्कासित नेता नुपुर शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकट्ठा हुए हैं, उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी कर्बला बना देंगे. वहीं, इस बयान पर विवाद छिड़ने के बाद बलियावी से सवाल किया गया तो वो अपने बयान पर अड़े रहे.
रामचरितमानस को लेकर छिड़ा है विवाद
वहीं, अभी आरजेडी से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया था. चंद्रशेखर कुछ दिन पहले एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था. इस बयान पर खूब बवाल मचा हुआ था. बीजेपी इसको लेकर काफी आक्रामक है. अभी भी इस मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार को बीजेपी घेर रही है. बीजेपी चंद्रशेखर की इस्तीफे की मांग लगातार कर रही है. वहीं, इस मुद्दे पर भी जेडीयू और आरजेडी आमने-सामने आ गई थी.
ये भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन, सवर्ण और मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश, लिस्ट देखें