पटनाः बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत और हत्याओं को लेकर रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज में अपराधी बेलगाम हैं. कोई कार्रवाई और सुनवाई नहीं है. कितनी बहनें विधवा होंगी तो नीतीश कुमार की नींद टूटेगी? आरोप लगते हैं ऐसे नहीं लगते हैं. तेजस्वी ने कहा, “बिहार पुलिस नीतीश कुमार की पुलिस हो गई है. हम फिल्म देखते थे गैंग्स ऑफ वासेपुर, बिहार में गैंग्स ऑफ नीतीश कुमार चल रहा है. इसमें बिहार पुलिस भी शामिल है.”


तेजस्वी यादव ने कहा कि 16 साल सत्ता में रहने के बाद भी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को यह बात समझ नहीं आई है कि लोकतंत्र में नागरिक सेवा, सुरक्षा और विकास कार्यों के लिए सरकार चुनी जाती है. हर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं. नीतीश कुमार को आरजेडी शासनकाल और उनके 15 वर्षों के अपराध के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए इससे उनका भ्रम दूर होने के साथ-साथ मन, दिल और दिमाग का कपाट खुल जाएगा. कई बार विधानसभा में सबूत सहित आंकड़े पेश किए गए लेकिन कभी भी गृहमंत्री के नाते उन्होंने सवालों का जवाब नहीं दिया. क्योंकि उनके पास जवाब है ही नहीं.


यह भी पढ़ें- Shahabuddin Daughter Marriage: नीतीश कुमार का स्वागत करेंगे RJD विधायक हरिशंकर यादव, सड़कों को किया जा रहा चिकना


पूर्णिया में नवनिर्वाचित जिला पार्षद के पति रिंटू सिंह की नीतीश सरकार की मंत्री के भतीजे ने खुलेआम हत्या करवा दी. नीतीश कुमार हरकत में आने के बजाय कान में तेल डालकर दूसरी ओर देखने का ढोंग कर रहे हैं. विश्वजीत उर्फ रिंटू सिंह पुलिस को आवेदन दे चुके थे कि मंत्री लेसी सिंह और उसके भतीजे से उनकी जान को खतरा है. इसके बाद भी नीतीश कुमार की पुलिस ना तो एफआईआर दर्ज की और ना ही उन्हें सुरक्षा प्रदान किया.


सरकार में बैठे लोगों ने करवाई अविनाश झा की हत्या


मधुबनी के फ्रीलांस पत्रकार और आरटीआई एक्टिविस्ट अविनाश झा की हत्या को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि दो दिन लापता रहने के बाद संदिग्ध हालत में उनकी लाश मिली है. सभी का मानना है कि अस्पताल माफिया के विरुद्ध आवाज उठाने पर सरकार में बैठे लोगों ने उनकी हत्या करवाई है. वहीं, चार दिन पहले शिवहर में बिहार के पूर्व मंत्री रघुनाथ झा के भतीजे नवीन झा की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई. यहां जब रसूखदार और सत्ता के करीबी सुरक्षित नहीं हैं तो सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले और आम आदमी कहां से सुरक्षित रहेंगे?


तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही मोतिहारी में पुलिस कस्टडी में एक छात्रा की मौत हुई. जेडीयू और पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है. छठ पूजा के दिन मुख्यमंत्री के आंगन नालंदा में 23 वर्षीय युवती के साथ गैंग रेप किया गया. जदयू के वाल्मीकिनगर से विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने जिला पार्षद दयानंद वर्मा की बीच बाजार गोली मारकर हत्या करवा दी. उनकी पत्नी न्याय के लिए जगह जगह भटक रही है पर न्याय मिलेगा कैसे जब मुख्यमंत्री खुद ही न्याय के ऊपर फन निकाले कुंडली मारकर बैठे हैं? नीतीश कुमार के कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय अपने भाई और भतीजे के साथ मिलकर सौ से अधिक हत्याएं करवा चुका है. हाल में गोपालगंज ट्रिपल मर्डर कांड और रामाश्रय कुशवाहा हत्याकांड खासा चर्चा में रहा पर नीतीश सरकार बड़ी निर्दयता से वहां भी अपने हिस्ट्रीशीटर विधायक को संरक्षण दिया है.


एक वर्ष में 500 से अधिक व्यवसायियों की हत्या


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पटना के गुप्ता ब्रदर्स के अपहरण की बात तो पटना की ही है. लापता गुप्ता बंधुओं की कहीं कोई खबर नहीं है. विगत एक वर्ष में वैश्य समाज के 500 से अधिक व्यवसायियों की हत्या हुई है. जहरीली शराब से विगत 15 दिनों में 65 से अधिक लोगों की हत्या हुई है. जब मुख्यमंत्री का अपने खूनी विधायकों और मंत्रियों पर नियंत्रण नहीं है तो अपराधियों, आपराधिक प्रवृत्ति वाली बिहार पुलिस और शराब माफिया पर कहां से नियंत्रण होगा? जिस 'गड़बड़ लोग' की नीतीश कुमार बात करते रहते हैं वो सब के सब तो उनकी पार्टी, सरकार, गठबंधन और प्रशासन में ही बैठे हैं. जिस 'गड़बड़ चीज' की नीतीश कुमार बात करते हैं उसको बढ़ावा देनेवाली, उससे कमानेवाली तो उन्हीं के नीचे काम करनेवाली बिहार पुलिस, उनकी सरकार में बैठे लोग, उनके पार्टी और गठबंधन के नेता हैं.


बेउर जेल से चलेगी सरकारः तेजस्वी यादव


तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अच्छे से जानते हैं कि अगर एक-एक अपराधी और सत्ता संरक्षित माफिया को ईमानदारी से पकड़ने लगेंगे तो एनडीए के लगभग सभी नेता, विधायक, मंत्री और स्वयं वो खुद जेल में मिलेंगे. पूरी सरकार बेउर जेल से चलेगी और हर विधानसभा सत्र में 5-6 बस भरकर इनके नेता और ये खुद सत्र में भाग लेने आएंगे. नीतीश कुमार 16 साल से बिहार को देश में सबसे फिसड्डी बनाए हुए हैं और जबतक ये मुख्यमंत्री रहेंगे, फिसड्डी बनाए रखेंगे.



यह भी पढ़ें- Indian Railway News: पूर्व मध्य रेल की 148 स्पेशल ट्रेनों का पुराने नंबर से परिचालन, यात्रा से पहले जान लें जरूरी बातें