पटना: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बाद बिहार का अगला सीएम कौन होगा इसकी चर्चा आए दिन होती है और नाम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का होता है. हालांकि मुहर नहीं लगा है लेकिन एक तरह से नीतीश कुमार ने अपनी मंशा साफ कर दी है. नीतीश कुमार ने सोमवार को मीडिया के सामने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब इसे ही आगे बढ़ाना है. नीतीश के इस बयान के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार के अगले सीएम तेजस्वी यादव ही होंगे?


नीतीश कुमार ने सोमवार को मीडिया के सामने बयान दिया है. वे सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वे अपनी पार्टी के लोगों की राय से बीजेपी से अलग हुए हैं. उन्होंने सही निर्णय लिया है. 2017 में गलती की थी. अब सही जगह आ गए हैं.


मोकामा और गोपालगंज में जीत का दावा


वहीं बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नीतीश कुमार ने जीत का दावा किया. नीतीश ने कहा कि मोकामा और गोपालगंज दोनों सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार जीतने जा रहे हैं. तबीयत खराब होने की वजह से वो प्रचार में नहीं जा रहे हैं.


मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की ओर से बीजेपी के समर्थन में चुनाव प्रचार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि चिराग पहले से ही बीजेपी के साथ है. नीतीश कुमार ने कहा कि चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान को न सिर्फ उन्होंने सम्मान दिया बल्कि शुरुआती दिन से ही उन्होंने उनका समर्थन किया था. चिराग पासवान अभी बच्चा है. रामविलास पासवान ने दिल्ली में जाकर दूसरा विवाह किया था, जब रहते थे तो हम जाते रहते थे, हमारा रिश्ता बहुत पुराना है. वह नहीं रहे यह दुखद है, अब लड़का बच्चा जो भी बोल रहा है. 


यह भी पढ़ें- Morbi Bridge Collapsed: गुजरात हादसे पर ललन सिंह ने PM मोदी को याद दिलाई बंगाल वाली बात, शेयर किया वीडियो