पटनाः बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पार्टी के संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर शनिवार को पटना पहुंचे. रविवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को भी आना है. इस बीच इस कार्यक्रम को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का भी बयान आ गया है. इस कार्यक्रम से पहले पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर शुक्रवार की रात तेजस्वी यादव ने हमला बीजेपी पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि हर पॉलिटिकल पार्टी तैयारी करती है. इसमें कोई बुरी बात नहीं है. जो तैयारी नहीं करेगा उसके लिए मुश्किल तो होता ही है. 


जेपी नड्डा (JP Nadda) और अमित शाह (Amit Shah) के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि कई लोग कितनी बार आ चुके हैं, कुछ मिला है बिहार को? इस दौरान मीडियाकर्मियों के एक और सवाल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. लालू प्रसाद यादव के करीबी नेता भोला यादव की गिरफ्तारी और सीबीआई की छापेमारी पर सवाल किया गया तो तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बीजेपी के खिलाफ आप रहेंगे तो ये सब तो होगा ही.


यह भी पढ़ें- JP Nadda in Bihar: पटना पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, भाजपा ने बताया 'मकसद'


विशेष राज्य के दर्जे को लेकर उठता रहा है मुद्दा


बता दें कि अभी हाल ही में 'समाज कल्याण आरजेडी' के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था जिसे आरजेडी के मेन ट्विटर हैंडल से भी री-ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में बिहार के विशेष दर्जे की बात की गई थी. मीडिया में चली एक खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा गया कि- "अगर आपकी बात मान भी लें कि तेजस्वी यादव ने मोदी की सलाह मानी तो भी यह एक positive परिपक्व युवा की निशानी है! दूसरी ओर वहीं तेजस्वी यादव ने PM मोदी को बिहार के हित के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की हजारों बार सलाह दी है, लेकिन क्या हुआ! इसे अहंकार की निशानी कहते हैं!"


यह भी पढ़ें- Bihar Startup Policy 2022: आइडिया लाइए और ले जाइए 10 लाख का ब्याज मुक्त सीड फंड, पढ़ें काम की खबर