पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को राजधानी पटना के 1, पोलो रोड स्थित आवास में दक्षिण बिहार के सभी आरजेडी (RJD) जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरजेडी के सभी कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी पार्टी के आधार व माजबूत अंग हैं. जो काम करें, उन्हें आगे बढ़ाएं, सम्मानित करें. जो काम करेगा पार्टी उसे आगे बढ़ाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमे मानसिक, शारीरिक व वैचारिक रूप से तैयार हो कर संगठन को मजबूत करना होगा, तभी आरजेडी बहुमत प्राप्त कर सकेगा. 


कार्यकर्ता होते हैं संगठन का आधार 


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि संगठन का आधार कार्यकर्ता होते हैं. हम सब का कर्तव्य है कि बात कर फीड बैक लेना. कार्यकर्ताओं को मान सम्मान और आदर मिले. वैचारिक रूप से मजबूत हो कर ही हम अधिक माजबूत होंगे. प्रशिक्षित होने के साथ-साथ अनुशासित भी रहना है. कमी को आधार बना कर कमी को दूर करें और मजबूत बने. हमारी पार्टी आरजेडी सब की पार्टी है. सभी जाती-धर्म, और वर्गों के बीच जा कर उन्हें पार्टी से जोड़ें. उन्हें सम्मान दें.


इधर, आरजेडी का प्रशिक्षण शिविर सत्ता पक्ष के निशाने पर आ गया है. सत्ता पक्ष के कई नेताओं ने पार्टी के कार्यक्रम पर तंज कसा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा, " आरजेडी जिसके लिए प्रचलित है, उसका ही प्रशिक्षण देने का कार्य हो रहा है." 


आरजेडी के कार्य संस्कृति जनता वाकिफ


उन्होंने कहा कि आरजेडी की जिस चीज के लिए ख्याति रही है, कहीं उसका प्रशिक्षण तो नहीं दिया जा रहा. आरजेडी का प्रशिक्षण कौन दे रहा है, इसकी जानकारी बेहद जरूरी है. प्रशिक्षण देने वाले व्यक्ति का क्या कुछ इतिहास रहा है, इसकी भी जानकारी होनी चाहिए. आरजेडी के कार्य संस्कृति और कार्य परंपरा को बिहार की जनता भली भांति जानती है.


इधर, बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) ने तंज कसते हुए कहा, " जिनका प्रशिक्षण बाकी है वो कर रहे हैं." वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने आरजेडी के प्रशिक्षण शिविर पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने जो 1990 से 2005 तक अपहरण का और रंगदारी का काम किया उसकी ही ट्रेनिंग दी जा रही है.



यह भी पढ़ें -


EOU Raid: बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के 9 ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला


Mandar Ropeway: बांका पहुंचे नीतीश कुमार, पर्यटकों के लिए मंदार में रोपवे का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन