(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: पटना में RJD मनाएगा बाबरी मस्जिद का शहादत दिवस, जगदानंद सिंह समेत कई लोग होंगे शामिल
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) करेंगे. इसको लेकर पार्टी के तमाम नेताओं को इसके लिए आमंत्रित किया गया है. दोपहर एक बजे से कार्यक्रम होना है.
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कल सोमवार को बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) का शहादत दिवस मनाएगा. पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में इसको लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है. आरजेडी कार्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर रविवार को जानकारी दी गई है. बताया गया है कि सोमवार को बाबरी मस्जिद शहादत दिवस का आयोजन किया जाएगा. इसी दिन डॉक्टर भीमराव आंबेडकर (Dr. Bheem Rao Ambedkar) की पुण्यतिथि भी बनाई जाएगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जगदानंद सिंह
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) करेंगे. इसको लेकर पार्टी के तमाम नेताओं को इसके लिए आमंत्रित किया गया है. दोपहर एक बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर विरोधियों में तरह-तरह की चर्चा भी जोरों पर है.
यह भी पढ़ें- Omicron Variant: बिहार में ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर बढ़ाई गई सतर्कता, जानें स्वास्थ्य विभाग की क्या है खास तैयारी
आरजेडी कार्यालय में यह कोई पहली बार नहीं
वहीं दूसरी ओर आरजेडी के एक नेता का कहना है कि भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि भी छह दिसंबर को है और इसी दिन बाबरी मस्जिद का शहादत भी, इसलिए दोनों कार्यक्रम एक साथ ही मनाया जाता है. आरजेडी कार्यालय में ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है. हर साल यह होता है और 1992 से ही होता आ रहा है. जहां भीमराव आंबडेकर का कार्यक्रम होता है वहीं बस एक बैनर लगा दिया जाता है.
बता दें कि 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में विवादित ढांचे को गिरा दिया गया था. इसके बाद से इस तारीख को विभिन्न संस्था व संगठनों की ओर से बाबरी मस्जिद शहादत दिवस का आयोजन होता रहा है. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना में विकास कार्य देखने निकले CM नीतीश कुमार, शाम में लेजर शो का लिया आनंद, देखें VIDEO