Bihar News: RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने गुरुवार को एएनआई से बातचीत के दौरान इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन में जो भी पार्टियां हैं उनके बीच स्वार्थ के आधार पर मित्रता है. अलग-अलग पार्टी के नेता अलग-अलग बयान देते हैं इसलिए स्वाभाविक तौर पर वहां सिर फुटव्वल की स्थिति है. 


राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा जहां तक JDU का मामला है तो वो कोई मुद्दा ही नहीं है. नीतीश कुमार कई बार कह चुके हैं कि वे NDA में हैं और वे NDA के साथ ही रहेंगे. इसमें कोई दो राय नहीं है. विपक्ष के लोग ही ऐसी बातें फैलाते हैं. महागठबंधन का सवाल है तो उसमें एक तरफ लालू यादव का बयान आता है कि ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन का नेतृत्व देना चाहिए और दूसरी तरफ तेजस्वी यादव कहते हैं कि INDIA गठबंधन है ही नहीं.



‘इंडिया गठबंधन का कोई मकसद नहीं’
वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक जन्तू होता है जिसको एक तराजू पर तोला नहीं जा सकता है. ये लोग (इंडिया गठबंधन) उसी प्रकार के जन्तू हैं जो कभी इधर उछलकूद करते हैं कभी उधर. इंडिया गठबंधन का कोई मकसद नहीं है, देश के विकास के लिए तो ऐसा कुछ कर नहीं रहे हैं. इनमें एक ही चीज है कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा, कौन नेता होगा. जिसका उद्देश्य ही खत्म है उसका टूटना तो स्वाभाविक है.


‘नीतीश कुमार NDA में ही रहेंगे’
वहीं लालू यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से साथ आने का न्योता देने के सवाल पर भी जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार NDA में रहेंगे और वे चट्टान की तरह डटे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.


यह भी पढ़ें: मोतिहारी में 3 साल की बेटी को साथ लेकर बचपन के प्रेमी के साथ भागी महिला, वीडियो जारी कर कही ये बात