Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर विरोधियों पर निशाना साधा है. इस बार विपक्ष पर हमला बोलने के लिए रोहिनी ने कविता का सहारा लिया है. रोहिणी ने ट्वीटर पर लिखा है, ''तुम सरकार गिराओ मास्टर स्ट्रोक.हम समाजवादी सरकार बनाएं तो गद्दार..''रोहिणी ट्वीटर पर काफी सक्रिय हैं और राजनीति पर खुल कर टिप्पणी करती हैं. बिहार के घटनाक्रम पर उन्होंने मंगलवार को नीतीश कुमार के इस्तीफा के पहले ही लिख दिया था, "राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी " इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का एक गाना भी अटैच किया था. 


रोहिणी ने बुधवार को ट्वीटर पर एक कविता के जरिए अपने विरोधियों पर निशाना साधा.  


तुम सरकार गिराओ मास्टर स्ट्रोक
हम समाजवादी सरकार बनाएं तो गद्दार..


ये क्या हुई बात
तुम्हारी भावना सच्ची हमारी भावना झूठी..


ये क्या हुई बात
गरीबों के राज को बताते हो जंगलराज
अपने असुरीराज को बुलाते हो मंगलराज..


बिहार में सत्ता परिवर्तन


बिहार में सत्ता परिवर्तन को बीजेपी ने जंगलराज की वापसी बताया है. इसके साथ ही बीजेपी ने नीतीश कुमार पर बिहार की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है. उसका कहना कि जनता ने जदयू और बीजेपी के गठबंधन को वोट किया था. नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर बिहार की जनता को धोखा दिया है.


नीतश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होने की घोषणा की थी. इसके बाद से आरजेडी, कांग्रेस, वाम दलों के महागठबंधन ने उन्हें अपना नेता चुन लिया था. नीतीश कुमार  ने तेजस्वी यादव के साथ जाकर राज्यपाल फागू चौहान के सामने सरकार बनाने के दावा पेश किया था. उनका दावा था कि उन्हें सात दलों के 164 विधायकों का समर्थन हासिल है. बिहार में आज सत्तारूढ़ होने वाली सरकार को जीतन राम माझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी समर्थन देने का वादा किया है.


यह भी पढ़ें


Bihar New Government: महागठबंधन की सरकार बनने से पहले ही तकरार शुरू, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान


Bihar Political Crisis: प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को इस बात के लिए चेताया, प्रधानमंत्री पद की रेस पर कही यह बात