पटना: जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सीएम नीतीश कुमार की ओर से दिए बयान के बाद बिहार में अब सियासी घमासान तेज हो गया है. बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने सोमवार को ही नीतीश कुमार के बयान पर असहमति जताई थी. अब गिरिराज सिंह ने भी नीतीश कुमार के ‘चीन मॉडल’ को नकार दिया है.


लखीसराय में गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नीति को देश की जरूरत बताते हुए कहा कि जाति, धर्म, जात-पात राजनीति का मुद्दा नहीं है. जिस तरह जनसंख्या विकास में बाधा बनते जा रहा है इस स्थिति में जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है. कहा कि योगी सरकार का जनसंख्या नियंत्रण कानून बहुत बड़ा कदम है.


ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय के मंत्री बनने के बाद पहली बार गिरिराज सिंह अपने पैतृक आवास पहुंचे थे. एक सवाल का जबाव देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि चीन में एक मिनट में नौ बच्चे तो भारत में 35 बच्चे पैदा होते हैं. इतना ही नहीं दुनिया की 20 प्रतिशत व्यावहारिक आबादी भारत में है जबकि जमीन ढाई प्रतिशत है.


विधानसभा अध्यक्ष के साथ गिरिराज मंदिर में टेका माथा


ऐसी स्थिति में सामाजिक समरसता, राजनीति, जाति और धर्म वोट की राजनीति से ऊपर उठकरयहण कानून जरूरी है. पैतृक आवास पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ प्रसिद्ध जगदंबा स्थान में माथा टेका.


कानून की जगह शिक्षा और जागरूकता जरूरीः नीतीश


दरअसल, मुख्यमंत्री ने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए अगर सिर्फ कानून बनाकर उसका उपाय करेंगे तो यह संभव नहीं है. चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी एक से दो बच्चों को लेकर निर्णय लिया गया, अब देखिए वहां क्या हो रहा है. कहा कि सबसे बड़ी चीज है कि महिलाएं जब पूरी तौर पर शिक्षित और जागरूक होंगी तो अपने आप प्रजनन दर घट जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


Video Viral: समस्तीपुर में तालिबानी सजा, प्रेमी-प्रेमिका को पहले खुद पीटा, फिर कहा- अब एक-दूसरे को मारो


Bihar Flood Effect: मुजफ्फरपुर में बाढ़ के पानी से थाना डूबा, FIR और शिकायत के लिए नाव से पहुंच रहे लोग