पटना: बीजेपी नेता संजय जायसवाल (Sanjay jaiswal) ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर तीखा हमला बोला. संजय जायसवाल ने कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani Byelections 2022) में जीत का दावा करते हुए कहा कि समय बता देगा कि चुनाव कौन जीतेगा. जाहिर सी बात है उपचुनाव तो भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी. नीतीश कुमार कुछ नहीं कर पाएंगे. वो सीधे जीत नहीं सके हैं. उन्होंने तो बस हर जगह अपने दो से चार एजेंट हायर किए हुए हैं जिनका काम ये पता करना होता कि बीजेपी का कैसे वोट कटेगा और वो इसी दिशा में काम करते हैं.


गुर्गे को बंगला खाली कराने नहीं कहते


संजय जायसवाल ने कहा कि जनता काफी समझदार हो चुकी है. जनता इस तरह के लोगों को समझती है जिनको बीजेपी का वोट काटने के लिए हायर किया गया है. संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार पर सवाल दागते हुए पूछा कि वो दोनों पूर्व उपमुख्यमंत्री का आवास खाली कराने का नोटिस दे रहे. नेता प्रतिपक्ष को आवास खाली कराने का नोटिस दे रहे, लेकिन जिस व्यक्ति की छह महीने पहले ही विधान परिषद की अवधि समाप्त हो चुकी है उसको ये नोटिस क्यों नहीं भेज रहे? कहा कि नीतीश कुमार अपने गुर्गों को बंगला खाली करने नहीं कहते. दोनों पूर्व उपमुख्यमंत्रियों और नेता प्रतिपक्ष से तो जुर्माना भी वसूला जा रहा है. ये उनकी पुरानी आदत है. वह हमेशा से ऐसा ही करते आए हैं.


डमी के रूप में रखते हैं लोगों को नीतीश


नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कुछ लोगों को डमी के रूप में रखते हैं. जिनका इस्तेमाल वह अपना काम निकालने के लिए करते. आरजेडी के खिलाफ भी करते हैं. बीजेपी के खिलाफ भी करते हैं. आगे कहा कि बीजेपी केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और उनके काम पर वोट मांगती है. 2020 में भी उनके नाम पर वोट मांगा तो कितनी सीटें जीत गए. नीतीश कुमार के नाम पर मांगा तो कम सीटें आई थी. हम केवल नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगते हैं. बीजेपी सबका विकास, सबका साथ लेकर चलती है.


यह भी पढ़ें- Sitamarhi News: घर में सो रहे पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, भागने के दौरान गिरी अपराधी की पिस्टल पुलिस को मिली