पटनाः एनडीए से जेडीयू के अलग होने के बाद लगातार बीजेपी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर है. शनिवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने आरोप लगाया कि पीएफआई (PFI) के लोगों का और नीतीश कुमार के अधिकारियों का गठजोड़ है. कहीं न कहीं वो आरजेडी के वोटर हैं, इसलिए प्लान किया गया कि आरजेडी और जेडीयू मिल जाते हैं तो उनका प्लान कामयाब हो जाएगा क्योंकि अब एनआईए की जांच चल रही है. ये जान रहे हैं कि एनआईए से बचने वाले नहीं हैं. इसमें नीतीश कुमार के कई अधिकारी भी जेल जाएंगे. यह नीतीश के अलग होने का सबसे बड़ा कारण है.
संजय जायसवाल ने कहा कि गठबंधन तोड़ने के पीछे नीतीश कुमार का मकसद राष्ट्रीय जनता दल को खत्म कर देना है. नीतीश कुमार जनता दल में थे, उस वक्त से उनके मन में चल रहा था. अभी मौका लगा है इसलिए कि 2007-2008 से लालू प्रसाद के करीबी रहे हृदयानंद और भोला यादव भी जेल में चले गए हैं. लालू यादव जेल की हवा खा रहे हैं रहे हैं. अभी जमानत पर है. उनका पूरा परिवार जेल में जाएगा. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल को खत्म कर पार्टी को अपनी पार्टी में विलीन करने का प्लान बना रहे हैं इसलिए पहले ही राष्ट्रीय जनता दल में चले गए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या महागठबंधन के होने जा रहे हैं LJP के सांसद? MP वीना देवी ने बताया सच
आरजेडी ने कहा- आरोप लगाने से पहले प्रमाण देना चाहिए
संजय जायसवाल के आरोपों को लेकर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा ऐसे संवेदनशील मामलों पर छोटी टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. साजिश करने का काम भारतीय जनता पार्टी करती है, जब-जब वह विफल होती है. आरोप लगाने के बजाय प्रमाण दें तो ज्यादा बेहतर होगा और सरकार काम भी करेगी.
जेडीयू ने कहा- सत्ता से हटने के बाद बीजेपी बेचैन
इधर, बीजेपी के इन आरोपों को लेकर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि सत्ता वियोग में भारतीय जनता पार्टी का पूरा कुनबा महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बेचैन है. उन्होंने बीजेपी को लेकर कहा कि 2017 से 2022 तक आप सरकार में रहे, यदि आपके पास केंद्र की सारी एजेंसी है तो आप क्या कर रहे थे इतने दिनों तक? क्या पॉलिटिकल मीडिया ट्रायल चला रहे थे? उन्होंने कहा कि फुलवारी शरीफ की घटना का पटना पुलिस ने खुलासा किया और अब जांच एनआईए कर रही है जो केंद्र की एजेंसी है. सत्ता से हटने के बाद संजय जायसवाल को यह भी जानकारी नहीं है कि इस घटना की जांच एनआईए कर रही है और आप जवाब मांग रहे हैं बिहार सरकार से, आपके ज्ञान को सलाम है.
यह भी पढ़ें- Saran News: सारण में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत, संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी