पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इन दिनों उपचुनाव को लेकर तारापुर विधानसभा के दौरे पर हैं. इस दौरान वे नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसके साथ ही वे कभी लहलहाते खेत में पहुंच जाते हैं, तो कभी तालाब के किनारे जाकर मछली फंसाने लगते हैं. मंगलवार को आरजेडी (RJD) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से तेजस्वी के मछली फंसाने का वीडियो ट्वीट किया है. वहीं, वीडियो के जरिए पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish KUmar) पर भी हमला बोला है. 


संजय जायसवाल ने पलटवार किया


पार्टी ने ट्वीट कर कहा, " आज नीतीश कुमार की स्टाइल में 'छोटी मछली' को पकड़ा है (पर नीतीश जी की तरह जानबूझकर नहीं), पर जब सरकार में आएँगे तो 'बड़ी मछलियों' अर्थात पर्दे के पीछे के असली भ्रष्ट 'खिलाड़ियों' को पकड़ेंगे." इधर, पार्टी के इस ट्वीट पर बिहार बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने पलटवार किया है. 


 





लालू यादव पर है नजर


प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा, " तेजस्वी यादव पूरी तरह से औरंगजेब के रास्ते पर ही चल रहे हैं. जिस तरह औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दारा शिकोह को समाप्त कर दिया था, उसी तरह वह भी अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को राजनीतिक रूप से समाप्त करने के बाद अब उनकी निगाह आगरा के किले में बंद शाहजहां पर है. वे बेचारे चार साल कारावास झेलने के बाद बेल पर छूटे हैं पर तेजस्वी सत्ता के लालच में ना उनकी उम्र का लिहाज कर रहे हैं और ना बीमारी का."



संजय जायसवाल ने कहा, " आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मछली के बहाने सीधे-सीधे कह दिया है कि अगर तेजस्वी यादव कभी जीवन में सत्ता में गलती से आ गए तो सबसे पहले बिहार की सबसे बड़ी मछली अर्थात 1000 करोड़ का घोटाला करने वाले अपने पिता को जेल में बंद करेंगे क्योंकि बिहार में उनके पिता से बड़ी घोटाले वाली मछली न कभी हुई है और ना कभी होगी."


चारा घोटाला से बड़ा घोटाला नामुमकिन


उन्होंने कहा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनधन खाता, आधार और मोबाइल को जोड़ देने के कारण भविष्य में कोई भी चारा घोटाला से ज्यादा बड़ा घोटाला कर नहीं पाएगा. वैसे भी बड़े भाई कह रहे हैं कि एक साजिश के तहत उनके पिता को दिल्ली में रखा गया है और बिहार नहीं आने दिया जा रहा है. वैसे पटना में भी जहां रेलवे घोटाले की जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा था, वहां भी अब मछलियां ही तैर रही हैं. तेजस्वी चाहे तो कम से कम अपने सपने के बिहार के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल वाले स्थान पर जाकर भी मछली पकड़ सकते हैं."


संजय जायसवाल ने कहा, " अगर कुछ शर्म बाकी हो तो जिन गरीबों का रेलवे के चतुर्थ वर्ग नौकरी के नाम पर छपरा में जमीन ली गई हैं उनको लौटा दें. वे बेचारे पूर्व केंद्रीय मंत्रियों की तरह अमीर नहीं है, जो शौक से गोपालगंज से लेकर पटना तक के मकान एक छोटे बच्चे के नाम गिफ्ट कर दें."



यह भी पढ़ें -


BSSC Recruitment 2021: बिहार SSC में निकली बंपर वैकेंसी, अप्लाई करने के लिए 20 अक्टूबर है लास्ट डेट, जानिए पूरा प्रोसेस


भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं Amrapali Dubey, जानिए कितनी फीस लेती हैं अक्षरा सिंह सहित ये अभिनेत्रियां