पटना: बिहार के दो विधानसभा सीटों पर होने वाला उपचुनाव (Bihar Assembly By-Election) सम्पन्न हो गया है. शनिवार को दोनों सीटों पर मतदान हुआ. अब दो नवंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी. ये चुनाव सभी पार्टियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन जेडीयू (JDU) के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि ये दोनों सीट पहले से जेडीयू के खाते में है. ऐसे में पार्टी के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती है. इधर, मतदान के बाद तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. 


संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया


इसी क्रम में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि दोनों सीटों पर जेडीयू उम्मीदवार की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि ये दोनों सीट पहले से भी जेडीयू की है. ऐसे में इस बार भी वहां से जेडीयू के उम्मीदवार ही जीतेंगे. वहीं, दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो युवा चुनाव में जीतने के सपने देख रहे थे, वो सपने ही देखते रह जाएंगे. 


Bihar News: पैरा-लीगल वॉलंटियर के रूप में काम करेंगे किन्नर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने सौंपी जिम्मेदारी


उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा निकाले जाने वाले बेरोजगारी महारैला के संबंध में उन्होंने कहा कि तेजस्वी तो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे. लेकिन जनता ने उन्हें बेरोजगार बना दिया है. इसलिए अब वो यही करेंगे. संजय जायसवाल ने कहा कि बेरोजगार व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी इस संबंध में बड़ा बयान दिया है. उनसे जब उपचुनाव के परिणाम के संबंध में पूछ गया तो उन्होंने कहा कि जनता मालिक है. अब वो जो करे.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: अवध आसाम एक्सप्रेस की जनरल बोगी से लाखों का गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार


Martyr Rishi Ranjan: पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा शहीद का अंतिम संस्कार, CM नीतीश ने की घोषणा