पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने बिहार में महागठबंधन की सरकार पर हमला बोला. गृह मंत्रालय की ओर से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) पर पांच साल के लिए लगे प्रतिबंध पर उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) की इच्छा पूरी हुई है.


संजय जायसवाल ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा- "महागठबंधन बनने के समय ही मैंने कहा था कि यह गठबंधन पीएफआई के अफसर जो सरकार में बैठे हैं और उसके समर्थक जो राजद में हैं उन्होंने मिलकर बनाया है. उस वक्त नीतीश जी और तेजस्वी जी यही कहते थे कि अगर पीएफआई आतंकवादी संगठन है तो उसे क्यों नहीं प्रतिबंधित करते हैं. आज उन दोनों की इच्छा की पूर्ति हुई है. मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में जो पीएफआई के स्लीपर सेल हैं और सरकार में जो पीएफआई समर्थक अफसर बैठे हैं अब उन पर भी कार्रवाई बिहार सरकार अवश्य करेगी."


यह भी पढ़ें- PFI Ban: पीएफआई के बैन होने पर सुशील मोदी ने देखिए कैसे बिहार सरकार और शिवानंद तिवारी को घेरा, जानें क्या कहा


बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने भी किया हमला


बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा- "कभी #SIMI ने देश को आतंक की आग में झोंकने की साजिश रची. अब #PFI यही काम कर रही थी जिसपर 5 साल बैन के गृह मंत्रालय के निर्णय का स्वागत है. तथाकथित धर्मनिरपेक्ष व तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले राजनीतिक दलों को चेतावनी है कि राष्ट्रविरोधी संगठनों के साथ गठजोड़ कर राजनीति ना करें."


निखिल आनंद ने कहा कि पीएफआई ने हाल के दिनों में अपना नेटवर्क पसारा. इसके अधीनस्थ संगठन भी थे जिसके माध्यम से ये चैरिटी के नाम पर आतंक का जड़ जमा रहे थे. मदरसों और मस्जिदों पर भी ये अपना गलत प्रभाव डालकर लोगों को प्रलोभन देकर आतंक में धकेल रहे थे. पिछले दिनों बिहार में जिस तरीक से मुख्यमंत्री की नाक के नीचे पीएफआई का पूरा खुलासा हुआ. 20 हजार लोगों को यहीं से ट्रेनिंग दी गई. इस तरह के संगठन को निश्चित तौर पर बैन करना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Bihar News: सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाले गिरोह का शूटर बिहार से गिरफ्तार, पंजाब का है कुख्यात अपराधी