Bihar Politics: ...तो बिहार में चल रही सीक्रेट डील! JDU से उपेंद्र कुशवाहा तो RJD से निकाले जाएंगे जगदानंद सिंह?
Bihar BJP Nikhil Anand: बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने मंगलवार को ट्वीट किया है. जेडीयू और आरजेडी के बीच सीक्रेट डील की बात कहते हुए निशाना साधा है.
![Bihar Politics: ...तो बिहार में चल रही सीक्रेट डील! JDU से उपेंद्र कुशवाहा तो RJD से निकाले जाएंगे जगदानंद सिंह? Bihar Politics Secret Deal Upendra Kushwaha from JDU and Jagadanand Singh will be removed from RJD BJP Said ann Bihar Politics: ...तो बिहार में चल रही सीक्रेट डील! JDU से उपेंद्र कुशवाहा तो RJD से निकाले जाएंगे जगदानंद सिंह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/31/0765644212d2a44c3758614432e6b4621675174471975169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बने हुए लगभग छह महीने हो चुके हैं. बिहार में अभी चाचा-भतीजे की सरकार चल रही है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) तो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) हैं. बड़ी बात है कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) नाराज चल रहे हैं. अब बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने आरजेडी और जेडीयू के बीच सीक्रेट डील की बात कह दी है.
मंगलवार को निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा- "आरजेडी-जेडीयू सीक्रेट डील में श्री उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू से और श्री जगदानंद सिंह को आरजेडी से बाहर करना शामिल है. जितना डिप्टी सीएम तेजस्वी को उपेंद्र जी खटकते, उतना ही सीएम नीतीश को जगदा बाबू खटकते हैं. जगदा बाबू फिलहाल बाहर जाते-जाते टिक गए, देखना है उपेंद्र जी का क्या होता है!"
राजद- जदयू सीक्रेट डील में श्री उपेंद्र कुशवाहा को जदयू से और श्री जगदानंद सिंह को राजद से बाहर करना शामिल है।
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) January 31, 2023
जितना डिप्टी सीएम तेजस्वी को उपेंद्र जी खटकते, उतना ही सीएम नीतीश को जगदा बाबू खटकते हैं।
जगदा बाबू फिलहाल बाहर जाते-जाते टिक गए, देखना है उपेंद्र जी का क्या होता है!
निखिल आनंद के दावे में कितनी सच्चाई
जगदानंद सिंह की नाराजगी तो देखी गई थी जब वे लगभग दो महीने तक पार्टी कार्यालय नहीं आए थे. लालू प्रसाद यादव ने उन्हें मना लिया और जगदानंद सिंह आरजेडी प्रदेश कार्यालय आने लगे. उनके बेटे सुधाकर सिंह का बयान नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं रुक रहा है. वहीं दूसरी ओर उपेंद्र कुशवाहा भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन की सरकार पर हमला करने लगे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि निखिल आनंद के दावे में कितनी सच्चाई है.
बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने यहां तक कह दिया है कि महागठबंधन की सरकार बनने से पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में डील हुई थी. अब ऐसी चर्चा है कि उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही जेडीयू से बाहर हो सकते हैं. इसी डील को लेकर बीजेपी प्रवक्ता निखिल कुमार ने ट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर भड़के JDU के मंत्री श्रवण कुमार, बात अब संन्यास लेने तक पहुंची
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)