पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) एक बार आरजेडी पर बरसे हैं. उन्होंने शहाबुद्दीन (Shahabuddin) और अनंत सिंह (Anant Singh) से लेकर राज बल्लभ यादव (Raj Ballabh Yadav) तक की बात याद दिला दी है. गुरुवार को सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आरजेडी का आपराधिक चरित्र है. पार्टी में बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से लेकर अनंत सिंह तक और बलात्कारी राजबल्लभ यादव से माफिया अरुण यादव तक को संरक्षण मिलता रहा है.
माफिया की फंडिंग से चलती है पार्टी: सुशील मोदी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिस पार्टी के लोग शराब और बालू के अवैध धंधे में लगे हों और माफिया की फंडिंग से पार्टी चलती हो, उसके नेता को लोकलाज का ध्यान रख कर क्राइम-करप्शन पर जुबान बंद ही रखनी चाहिए. कहा कि जिस पार्टी की बुनियाद ही क्राइम और करप्शन पर हो, उसके नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के मुंह से अपराध -भ्रष्टाचार से समझौता न करने की बात शोभा नहीं देती.
'तेजस्वी 750 करोड़ के मॉल घोटाले में अभियुक्त'
सुशील कुमार मोदी ने अपने बयान में आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर भी लालू परिवार (Lalu Family) पर हमला बोला. सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव 750 करोड़ रुपये के मॉल घोटाले में अभियुक्त हैं. उनके माता-पिता (दोनों पूर्व मुख्यमंत्री) और तीन बहनें भी आईआरसीटीसी घोटाले में चार्जशीटेड हैं.
'देश का कोई राजनीतिक परिवार ऐसा नहीं'
देश का कोई राजनीतिक परिवार ऐसा नहीं, जिसके 6 सदस्यों पर भ्रष्टाचार के इतने गंभीर मामले चल रहे हों. अपने बयानों के जरिए सुशील मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद चारा घोटाला के सभी पांच मामलों में दोषी पाए गए और सजायाफ्ता हैं.