सीवान: बिहार के सीवान संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) ने जेडीयू (JDU) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) से मुलाकात की है. दोनों की मुलाकात का एक फोटो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा अपनी बड़ी बहन हेरा शहाब की शादी का निमंत्रण देने के लिए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से मिलने उनके गांव नालंदा जिले के मुस्तफापुर में पहुंचे थे, जहां दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई.


तरह तरह के लगाए जा रहे कयास


जानकारी के अनुसार, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा अपनी बड़ी बहन हेरा शाहाब की अगले 15 नवंबर की होने वाली शादी का निमंत्रण लेकर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से मिलने उनके पैतृक गांव पहुंचे थे. जहां दोनों के बीच घंटों तक बातचीत हुई. अब उनके मुलाकात का एक फोटो तेजी वायरल हो रहा है, जिसे देख राजनीतिक पंडित तरह तरह के मायने निकालने में जुटे हैं.


अपने ही परिवार को साधने में जुटे तेज प्रताप! उपचुनाव में हार के बाद शुरू हुआ पोस्टर वार, तेजस्वी को दिया 'ज्ञान'


15 नवंबर को होगी हेरा शाहाब की शादी


ज्ञात हो कि, ओसमा की शादी 11 अक्टूबर को जीरादेई के चांदपाली के रहने वाले रिश्तेदार आफताब आलम की बेटी आयशा के साथ हुई थी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), जेडीयू नेता और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Jama khan), सहित कई वीआईपी लोग शामिल हुए थे. वहीं, उनकी बड़ी बेटी हेरा शाहाब की अगले 15 नवंबर को मोतिहारी के पुरानी रानी कोठी के रहने वाले प्रतिष्ठित और चर्चित किसान मोहम्मद इफ्तिखार के बेटे मोहम्मद शादमान के साथ होने वाली है. शदमान और हेरा शाहाब ने लखनऊ से एमबीबीएस की पढ़ाई की है.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: समस्तीपुर में दो आर्मी जवान समेत चार की मौत, पांच इलाजरत, जहरीली शराब से घटना की आशंका


Bihar Politics: BJP ने फिर बताई JDU की 'हैसियत', बीजेपी की वजह से ही उपचुनाव में जीतने का किया दावा