मुजफ्फरपुरः बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के सारी अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है. नीतीश कुमार हमारे नेता हैं. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि जेडीयू और बीजेपी के बीच कुछ मुद्दों पर अलग-अलग राय है, लेकिन बिहार के विकास में सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं.


शाहनवाज ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वह स्वच्छ छवि के नेता हैं. बिहार का विपक्ष उन्हें बदनाम कर रहा है. बिहार सरकार 2025 तक चलेगी और नीतीश कुमार एनडीए के नेता रहेंगे. वहीं, कुछ दिनों पहले आरजेडी के एक नेता की ओर से यह दावा किया गया था कि इस बार 15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में तेजस्वी यादव ही झंडा फहराएंगे और वह मुख्यमंत्री बनेंगे इस बात पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा यह हम भी देखेंगे कि झंडा कौन फहराता है.


नरेंद्र मोदी और नीतीश के साथ बिहार में चलेगी सरकार


कई मुद्दों पर एनडीए में अलग-अलग राय को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे और उनके बीच में मतभेद है. मगर बिहार के विकास के नाम पर बीजेपी और जेडीयू साथ-साथ है. बिहार की सरकार पांच साल तक चलेगी. हमलोग ज्यादा संख्या में जीत कर आए हैं इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी ज्यादा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार पांच साल तक चलेगी, विपक्ष कोई भ्रम न पाले. इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर में उद्योग जगत पर भी चर्चा की. कहा कि मुजफ्फरपुर में उद्योग की आपार संभावनाएं हैं. सात अगस्त से अनलॉक शुरू हुआ है. बहुत सारे प्रपोजल मिले हैं.


यह भी पढ़ें- 


तेजप्रताप के हिटलर और मीडिया को चुनौती देने वाले बयान पर सफाई दे रहा RJD, बीजेपी ने कह दी यह बड़ी बात


मुजफ्फरपुरः SKMCH में AES से इस साल अबतक 13 की हुई मौत, अभी पीकू वार्ड में 3 बच्चे भर्ती