पटनाः बिहार सरकार (Bihar Government) के मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से उठाए गए कई सवालों का गुरुवार को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब चुनाव (Election) नजदीक आता है तो मंदिर की याद आती है और भगवान याद आते हैं. कभी राहुल गांधी कहते हैं कि वो कश्मीरी पंडित हैं तो कभी कहते हैं कि वह हिंदू हैं. वो खुद धर्म की राजनीति (Politics) करते हैं.


बीजेपी में आम कार्यकर्ता ही बढ़ते आगेः शाहनवाज हुसैन


शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने अयोध्या से ही अपना चुनाव प्रचार शुरू किया था. रामराज का नारा दिया था. जब रामराज बीजेपी (BJP) लाती है तो नकली बताते हैं. राहुल गांधी को क्या हो गया है? ऐसी बातें उनकी मुंह से शोभा नहीं देतीं. एक सवाल पर कि आरएसएस (RSS) में महिलाओं की एंट्री पर बैन है. इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस में परिवार के अलावा किसी के भी आने पर बैन है. जो परिवारवाद में शामिल है वही कांग्रेस का नेता बन सकता है. यहां (BJP) तो आम कार्यकर्ता ही आगे बढ़ता है.


एंबुलेंस सिर्फ सेवा के लिए, गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई


क्या बिहार में एंबुलेंस शराब और बालू ढोने के लिए है? इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एंबुलेंस सेवा के लिए है. जो लोग गड़बड़ी करते हैं उनपर कार्रवाई होती है. सेवा के लिए एंबुलेंस दी गई और अगर उसका इस्तेमाल करने वाला गलत करे तो सेवा को बंद नहीं कर सकते. जिसने गलती की उसपर कार्रवाई होती है.


वहीं, गुजरात में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर किए गए सवाल पर कि चुनाव से ठीक पहले ऐसा क्यों होता है? इसपर उन्होंने कहा कि नए लोगों को भी मौका मिलना चाहिए. बिहार में भी नए-नए चेहरे आए थे.


बता दें कि अभी हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि बीजेपी धर्म की दलाली करती है. उन्होंने कहा था, “हमने मनरेगा से लोगों की लक्ष्मी की शक्ति बढ़ाई, आरटीआई से दुर्गा की शक्ति बढ़ाई. ये जहां भी जाते हैं लक्ष्मी और दुर्गा की हत्या करते हैं. ये हिंदू नहीं हैं. हिंदू धर्म की दलाली करते हैं.”



यह भी पढ़ें- 


पेट्रोल-डीजल को अभी GST के दायरे में लाना ठीक नहीं, सुशील कुमार मोदी ने चेताया, सरकार को ही नुकसान


PM Modi Birthday: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, खास तोहफा देने की तैयारी