मुजफ्फरपुर: जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और सीपीआई के नेता रहे कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने बीते दिनों कांग्रेस (Congress) पार्टी जॉइन कर ली. उनके साथ ही अन्य युवा नेताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा. लेकिन कन्हैया के कांग्रेस में एंट्री के बाद बिहार के सियासत में उथल-पुथल शुरू हो गई है. कन्हैया को लेकर आरजेडी (RJD) ने अपने सहयोगी दल कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. बीते दिनों भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) द्वारा कन्हैया को पहचानने से इनकार करने के बाद अब पार्टी के कद्दावर नेता शिवनंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने कन्हैया को लेकर बड़ा बयान दिया है.
कन्हैया को अध्यक्ष बनाए पार्टी
प्रदेश के मुजफ्फरपुर पहुंचे आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी कहा कि अब जब कन्हैया कुमार कांग्रेस पार्टी में आ गए हैं, तो कांग्रेस आलाकमान को पार्टी की कमान कन्हैया को ही दे देनी चाहिए. हमारी सहानुभूति अब भी कांग्रेस के साथ है. यह वही कन्हैया हैं, जिन्होंने बेगूसराय में आरजेडी को हराने के काम किया था. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस जिसके पास दो साल से राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं है, वो अब कन्हैया को पार्टी की कमान सौंप दे.
कांग्रेस को बचाने आए कन्हैया
शिवानंद ने कहा कि कांग्रेस को फिलहाल कन्हैया में पार्टी की नैया पार करने वाला शख्स दिख रहा है. एक समय सीपीआई (CPI) को भी कन्हैया में यही क्षमता दिखी थी. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार ने भाषण में कहा कि अब यदि बड़ी नाव नहीं बचेगी तो उसके साथ छोटी-छोटी कस्तीयां भी डूब जाएगी. इसलिए अब कांग्रेस को बचाने के लिए कन्हैया पार्टी में गए हैं. हालांकि, दो साल पहले तक उन्हें वामपंथ में अपना भविष्य दिखाई दे रहा था.
कांग्रेस पर लगाया आरोप
शिवानंद तिवारी यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी. लेकिन 60 सीटों पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रचार तक में नहीं आए. देश में 200 लोकसभा सीट ऐसे हैं, जहां कांग्रेस सीधे बीजेपी (BJP) के टक्कर में है. कांग्रेस उसमें से 100 सीट भी तो जीते. अब हम क्या कांग्रेस के लोग खुद ही सवाल उठाने लगे हैं. गुलाम नबी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर जैसे लोग परेशान हैं. गुलाम नबी आजाद ने तो वर्किंग कमिटी की मीटिंग बुलाने को भी कहा है.
यह भी पढ़ें -
बेटे ने पास किया UPSC तो परिजनों ने जमकर बांटी मिठाई, फिर हुआ कुछ ऐसा जिससे बदल गया पूरा माहौल