कैमूर: बिहार सरकार के चर्चित मंत्री रहे सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) पर भाई वीरेंद्र ने मंगलवार को हमला बोला. वे कैमूर पहुंचे थे. इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने कहा कि सरकार में रहते हुए सबको मर्यादा में रहकर ही टिप्पणी करनी चाहिए. मर्यादा में सबको रहना है. जो मर्यादा की सीमाएं लांघते हैं उनको सरकार से विदा हो जाना पड़ता है. सुधाकर सिंह को लेकर कहा कि जब आप विधायक थे तो यह सवाल नहीं उठा रहे थे और मंत्रिमंडल में शामिल होते ही आपने कौन सा सवाल उठाना शुरू कर दिया.


'सुधाकर सिंह को किसी ने मजबूर नहीं किया'


भाई वीरेंद्र ने आगे कहा कि अगर कुछ था तो आप मंत्रिमंडल में नहीं उठाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर भी बात कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बारे में जब भाई वीरेंद्र से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई किसी से जबरदस्ती इस्तीफा नहीं ले सकता है. अगर कोई स्वेच्छा से इस्तीफा देता है तो उसे मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल में स्वीकार कर लिया जाता है. इस्तीफा देने के लिए किसी ने सुधाकर सिंह को मजबूर नहीं किया है.


'खिलाफ बोलने का अधिकार किसी को नहीं'


पूर्व कृषि मंत्री को लेकर भाई वीरेंद्र ने कहा कि सुधाकर सिंह ने जो भी आवाज उठाई वह विरुद्ध नहीं था लेकिन जब आप विधायक थे तो सवाल क्यों नहीं उठा रहे थे? कहा कि कहीं न कहीं लगता है कि लोग दिशाहीन हो गए हैं जो भटकने का कारण है. और दूसरा कोई कारण नहीं है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि मैं सभी के लिए कह रहा हूं कि मंत्रिमंडल में शामिल होकर उसके खिलाफ बोलने का अधिकार किसी को नहीं है. कौन क्या बोलता है उसका जवाब देना उचित नहीं है.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Birthday: शादी के बाद तेजस्वी का पहला जन्मदिन, बर्थ डे पर आज पूरी करेंगे पत्नी राजश्री की ये इच्छा!