मोतिहारी: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के बयान पर बिहार की राजनीति में घमासान छिड़ा हुआ है. इसको लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. वहीं, बुधवार को मोतिहारी पहुंचे आरजेडी (RJD) नेता श्याम रजक ने इस मुद्दे पर कहा कि महागठबंधन में कोई दरार नहीं है. बीजेपी (BJP) इसमें दरार करना चाहती है. सभी लोगों की अपनी- अपनी राय है. महागठबंधन के कोई भी नेता महागठबंधन की मजबूती पर तो सवाल नहीं खड़ा किया है. सभी सात पार्टी के नेता महागठबंधन में मजबूती के साथ नीतीश कुमार (Nitish Kmar) नेतृत्व में काम कर रहे हैं.


2024 में कोई मुकाबला नहीं- श्याम रजक 


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन पर श्याम रजक ने कहा कि कहा कि बिहार की धरती ज्ञान की धरती है. बिहार में ज्ञान लेने आए हैं तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन बिहार की शांति में अगर कई दखल डालने आया हैं तो नेस्तनाबूद हो जाएगा. वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि 2024 में कोई मुकाबला नहीं है. बिहार के लोग फैसला कर चुके हैं. 


'सभी सरकारी संस्थाओं को आडाणी को बेची जा रही है'


केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि सभी सरकारी संस्थाओं को बीजेपी आडाणी को बेच रही है. हजारों- हजारों लोग बेरोजगार हो रहे हैं. रेलवे को बेच दिया गया. शिक्षा का बजारीकरण किया जा रहा है. जिस तरह से ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को गुलाम बनाया था वैसे ही ये लोग आडाणी कंपनी से करवाना चाहते हैं. देश की जनता ने विपक्षी दल के पक्ष में मूड बना लिया है. देश की जनता बीजेपी को खत्म करेगी. बीजेपी के नेताओं का अब कोई असर नहीं होने वाला है.


ये भी पढ़ें: JDU और RJD के बीच क्या आ रही दरारें? अब इस नेता ने की सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग, तेजस्वी-लालू से कही बड़ी बात