पटनाः बिहार एनडीए में सोशल वार छिड़ गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP Sanjay Jaiswal) और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Upendra Kushwaha) आमने-सामने हैं. संजय जायसवाल ने फेसबुक पर पोस्ट किया तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर जवाब दिया है. इस बीच संजय जायसवाल ने कहा है कि मैंने सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस किया है. थोड़ा दिमाग मुझमें भी होगा.
दरअसल शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा- "बिहार के विभिन्न जिलों में केंद्रीय विद्यालय को जमीन मिल जाए इसके लिए नेता जी ने आंदोलन किया. शिक्षा में सुधार हो, इसके लिए अपने सारे लोगों से हर जिले में धरना एवं प्रदर्शन कराया और अंतत: नेताजी स्वयं सफल हो गए."
यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi Called Lalan Singh: जब PM ने कहा- ललन जी इधर आइए! सियासी गलियारे में शुरू हो गई ये चर्चा
उपेंद्र कुशवाहा ने पूछा- आपको क्या गलत दिखा?
बता दें कि एक समय उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य में केंद्रीय विद्यालय को जमीन देने के लिए जिलों में आंदोलन किया था. फेसबुक पोस्ट कर संजय जायसवाल ने यह बात याद दिला दी. इस पोस्ट के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर जवाब दिया और लिखा- "मेरे उस आंदोलन में आपको क्या गलत दिखा? जहां तक मेरी भूमिका का सवाल है, सत्ताधारी दल के सदस्य की मर्यादा और विपक्ष के सदस्य के रूप में किसी व्यक्ति का क्या दायित्व होता है, इसका ज्ञान तो संभवत: आपको होगा ही. अगर नहीं है तो आपको बहुत ट्रेनिंग की जरूरत है."
आगे लिखा- "रही बात मेरे सफल होने की तो आपकी तरह मुझको राजनीति में अनुकंपा में कुछ नहीं मिला है. अगर ज्ञान न हो तो मेरे राजनीतिक सफर के पन्नों को ही पलट कर देखवा लीजिए श्रीमान जी. मेरी जिस सफलता की बात आप कर रहें हैं न, बड़ी-बड़ी कुर्सियों को त्याग कर यहां तक पहुंचे हैं महोदय."
संजय जायसवाल ने फिर किया पोस्ट
उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट के बाद संजय जायसवाल ने फिर पोस्ट किया और लिखा- "मैंने अपने जीवन में कभी किसी पर पहले व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं किया है. पर जब आप मुझपर करते हैं तो फिर सुनने के लिए भी तैयार रहना चाहिए. मैंने सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमडी मेडिसिन किया है. थोड़ा दिमाग मुझमें जरूर होगा. अच्छे सहयोगी रहिए. सहयोगी दल के सिद्धांत अथवा व्यक्ति पर टिप्पणी करना किसी के लिए भी लाभदायक नहीं है."
यह भी पढ़ें- FIR on Judge: एडीजे अविनाश कुमार सहित तीन लोगों पर FIR दर्ज, झंझारपुर कोर्ट में 7 महीने पहले हुई थी मारपीट