पटना: जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन के बाद कल छात्र आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई है. बैठक को लेकर पटना के चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव और छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की तस्वीर दिख रही है. जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर पोस्टरों से गायब है. 


तेज प्रताप यादव करेंगे संबोधित


बैठक के संबंध में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह के पत्र जारी कर जानकारी दी है. जानकारी अनुसार बैठक कल दोपहर 12:30 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगी. छात्र आरजेडी के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की अध्यक्षता में होगी. इस बैठक को छात्र आरजेडी के संरक्षक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव संबोधित करेंगे. 


जातीय जनगणना कराने की मांग


बता दें कि बिहार में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों की सड़कों पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.


मालूम हो कि राज्य में जातीय जनगणना को लेकर सियासत गर्म है. इस मामले को लेकर राज्य में एनडीए में शामिल जेडीयू ने भी आरजेडी के समर्थन में है. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई बैठक में इस संबंध का प्रस्ताव पास किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय जनगणना को लेकर पहले ही कह चुके हैं कि ये आवश्यक है.


यह भी पढ़ें -


RJD विधायक ने खेल रत्न पुरस्कार के नाम में बदलाव के फैसले का किया समर्थन, कहा- विरोध करना ठीक नहीं


Bihar Politics: ललन सिंह ने भरी हुंकार, कहा- सहयोगियों के आस में नहीं बैठेगी जेडीयू, अपने बलबूते पर लड़ेगी