पटना: पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh)अपने बयानों को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इसको लेकर जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) के बीच बयानबाजी भी शुरू हो गई थी. इसके बाद आरजेडी ने सुधाकर को नोटिस भेज जवाब मांगा है. वहीं, इस मुद्दे पर शुक्रवार को सुधाकर सिंह ने कहा कि पार्टी की तरफ से नोटिस भेजा गया है. समय-सीमा के अंदर पार्टी के सामने अपना पक्ष रख दूंगा. इसके बाद पार्टी फैसला के अनुसार आगे पार्टी के साथ काम करूंगा.
पार्टी के लिए अंदरूनी मामला- सुधाकर सिंह
पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर ने कहा कि नीतियों, सिद्धांतों और संविधान से बंधा हुआ हूं. नोटिस वाला मुद्दा पार्टी के लिए अंदरूनी मामला है. नोटिस में क्या लिखा गया है और क्या जवाब दूंगा? इसका सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं कर सकता हूं.
सुधाकार सिंह को भेजा गया था शो कॉज नोटिस
बता दें कि सुधाकार सिंह नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. इन दिनों नीतीश कुमार के खिलाफ सुधाकर सिंह के दिए गए बयान काफी सुर्खियों में है. सुधाकर सिंह कई मुद्दों को लेकर सीएम पर हमला बोल रहे थे. उन्होंने नीतीश कुमार को हाड़े हाथों लेते हुए कहा था कि नीतीश कुमार पांच- पांच सरकारी बंगला रखे हुए हैं. आठ विधायक फ्लैटों को मिलाकर उन्होंने एक कार्यालय बनाया है. नीतीश कुमार कानून को भी नहीं मानते हैं. वहीं, इस मुद्दे को लेकर जेडीयू सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग कर रही थी. इसके बाद आरजेडी की ओर से शो कॉज नोटिस भेजा गया था. आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बुधवार को कहा कि सुधाकर सिंह का मामला किसी के माध्यम से लालू यादव को पता चला और उनके निर्देश पर मैंने सुधाकर सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.