पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सुधाकर सिंह के इस्तीफे (Sudhakar Singh Resignation) को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमला बोला है. रविवार को सुशील कुमार मोदी ने बयान जारी कर कहा है कि दो माह के भीतर महागठबंधन सरकार के दूसरे दागी मंत्री सुधाकर सिंह का इस्तीफा तूफान के आने की आहट है. अब लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के विश्वासपात्र जगदानंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीच मूंछ की लड़ाई है.


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जगदानंद और उनके पुत्र सुधाकर सिंह ने खुल कर नीतीश कुमार के कृषि रोडमैप को फेल बताया, कृषि विभाग में भ्रष्टाचार की बात कर "भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस" की पोल खोली और मंडी कानून खत्म करने के फैसले का विरोध किया कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को अगले साल 2023 में मुख्यमंत्री बनाने की डील सार्वजनिक करने की कीमत जगदानंद को बेटे के मंत्रिपद का बलिदान कर चुकानी पड़ी.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Govt: बिहार की महागठबंधन सरकार के मंत्री सुधाकर सिंह ने दिया इस्तीफा, RJD कोटे से हुए थे कैबिनेट में शामिल


'नीतीश कुमार की फजीहत बढ़ने वाली है'


बीजेपी नेता ने आगे कहा कि चारा घोटाला में लालू प्रसाद यादव के जेल जाने और राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री बनने पर जगदानंद ने पर्दे के पीछे से सरकार चलाई थी. अब देखना यह है कि जगदानंद और नीतीश कुमार के बीच टकराव में किसे झुकना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के दबाव में आरजेडी कोटे से मंत्री बनाए गए सुधाकर सिंह को खाद्य निगम के करोड़ों रुपये का गबन करने के मामले में जेल जाना पड़ा था, वे जमानत पर थे और पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर हत्या की नीयत से अपहरण का मामला चल रहा है. दोनों को इस्तीफा देना पड़ा. दो महीने मे दो दाई मंत्रियों की विदाई के साथ राज्य में राजनीतिक अस्थिरता और महत्वांकाक्षी नीतीश कुमार की फजीहत बढ़ने वाली है.


यह भी पढ़ें- BPSC 67th Prelims Answer Key: बीपीएससी 67वीं प्री पुन: परीक्षा की आंसर-की आउट, इस वेबसाइट से करें चेक