पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने शुक्रवार को बयान जारी कर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और सरकार पर हमला बोला. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने हाल ही में एक बयान दिया था कि बिहार में 'जंगलराज' नहीं 'जनता राज' है इसको लेकर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री सत्ता के लिए ऐसे दल से मिल गए, जिसके आधा दर्जन से ज्यादा विधायक हत्या, अपहरण, बलात्कर और भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में अभियुक्त या सजायाफ्ता हैं.


सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री की 'जनता राज' वाली टिप्पणी पर कहा कि जहां कानून की नजर में वांछित अभियुक्त को कानून मंत्री बनाया गया, फिर उसे इस्तीफा देते ही गिरफ्तार करने के बजाय फरार होने का मौका दिया, वहां क्या जनता राज हो सकता है? उन्होंने कहा कि रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) के गुर्गों का खनन विभाग के अधिकारियों को खुलेआम हत्या की धमकी देना क्या जनता राज है?


यह भी पढ़ें- VIDEO: बिहार के आरा में तेजस्वी यादव को शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा, विरोध में लगे नारे, देखिए किस तरह बचकर निकले


'जो बलात्कारियों को बचाता हो वहां जनता राज?'


'जनता राज' को लेकर ही आगे सुशील कुमार मोदी ने कहा भ्रष्टाचार के मामले में सजा होने के बाद आरजेडी विधायक अनिल सहनी की विधानसभा सदस्यता जाने वाली है. इससे पहले एके-47 बरामद होने के मामले में अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त हुई. उन्होंने कहा कि नाबालिग छात्रा से बलात्कार के दोषी पाए गए आरजेडी के राजबल्लभ यादव. उनको भी विधायकी से वंचित होना पड़ा था. अब आरजेडी विधायक अरुण यादव ऐसे ही मामलों में फरार बताये जा रहे हैं. कहा कि जो दल बलात्कारियों को बचाता हो, उसके समर्थन से चलने वाली सरकार को क्या जनता राज कहेंगे?


यह भी पढ़ें- Bihar Municipal Election 2022: बिहार नगर निकाय चुनाव का हो गया एलान, यहां देखें तारीख और सारी जानकारी एक साथ