पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी इन दिनों लगातार यूपीए पर हमलावर हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने यह सवाल उठाया था कि राहुल गांधी बताएं कि यूपीए ने किसानों के लिए क्या किया. मंगलवार को उन्होंने फिर कहा कि यूपीए के शासनकाल में जिन लोगों ने भी कर्ज के बहाने बैंकों को लूटा, उनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार, कालाधन और बैंकों से लिए करोड़ों रुपये का कर्ज पचाने की नीयत रखने वालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई, जिससे विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी भारत से भागने के बावजूद बच नहीं पाएंगे. चौकसी और नीरव जेल में हैं. माल्या की 13 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.
मोदी सरकार के सात साल में कोई घोटाला नहीं: सुशील मोदी
लंदन हाईकोर्ट ने माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया, जिससे उसके खिलाफ कार्रवाई की बड़ी बाधा दूर कर दी. कहा कि एनडीए ने पहले कार्यकाल में कालेधन की जांच के लिए एसआईटी गठित कर और फिर आर्थिक अपराध कर विदेश भागने वालों की संपत्ति जब्त करने का कानून बनाकर अपने कड़े इरादे को जाहिर कर दिया था. इसका असर है कि मोदी सरकार के सात साल में कोई घोटाला नहीं हुआ, बल्कि बैंकों का डूबा धन वापस मिलने लगा.
इसके पहले भी सुशील कुमार मोदी ने यूपीए शासनकाल पर सवाल उठाया था. कहा कि राहुल गांधी या उनके परिवार ने कभी खेत में ट्रैक्टर नहीं चलाया और ना किसानों की समस्या से उनका कोई वास्ता है. पंजाब में कांग्रेस के घर में लगी आग से ध्यान भटकाने के लिए वे ट्रैक्टर से संसद पहुंचने की नौटंकी कर रहे हैं. सरकार ने हाल में गेहूं की रिकॉर्ड खरीद की और इसके लिए 80 हजार करोड़ रुपये किसानों को दिए. इसका सबसे ज्यादा फायदा पंजाब-हरियाणा के किसानों को हुआ.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पहली से 8वीं तक के स्कूलों को खोलने को लेकर विभाग सख्त, पढ़ें शिक्षा मंत्री ने क्या कहा
पटनाः शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की तबीयत खराब हुई तो पहुंचे तेजस्वी यादव, ओसामा से भी मिले