Bihar Politics: ‘बिहार में महागठबंधन फ्लॉप हो गया’, सुशील मोदी का वार , CM नीतीश और तेजस्वी पर साधा निशाना
Sushil Kumar Modi Attacks Bihar Govt: रविवार को सुशील मोदी सीवान पहुंचे. उन्होंने कहा कि मोकामा में महागठबंधन की नहीं बल्कि अनंत सिंह की जीत हुई है. ये आरजेडी की भी जीत नहीं है.
![Bihar Politics: ‘बिहार में महागठबंधन फ्लॉप हो गया’, सुशील मोदी का वार , CM नीतीश और तेजस्वी पर साधा निशाना Bihar Politics: Sushil Kumar Modi Attacks Bihar Chief MInister Nitish Kumar and Deputy CM Tejashwi Yadav ann Bihar Politics: ‘बिहार में महागठबंधन फ्लॉप हो गया’, सुशील मोदी का वार , CM नीतीश और तेजस्वी पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/756703f5e6bc6fc84abb49febc5fde4d1668331071162576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: बीजेपी सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार (Sushil Kumar Modi) मोदी रविवार को सीवान पहुंचे. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का जनाधार अब समाप्त हो रहा है. कहा कि मोकामा में तेजस्वी की नहीं बल्कि अनंत सिंह की जीत हुई है. बिहार में महागठबंधन फ्लॉप हो गया है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच तुलना भी की.
गोपालगंज व मोकामा उप चुनाव की भी चर्चा
सुशील मोदी ने गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव को लेकर नीतीश और तेजस्वी पर निशाना साधा. कहा कि गोपालगंज में सात पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ रही थी. फिर भी नीतीश बाबू वोट क्यों नहीं कन्वर्ट करा लिए. मोकामा सीट को लेकर कहा कि वहां आरजेडी और तेजस्वी की नहीं बल्कि अनंत सिंह की जीत हुई है. बिहार में मबागठबंधन सरकार पूरी तरह से फ्लॉप हो गया है. अनंत सिंह किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ें तो जीतते आए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार में बताया फर्क
सुशील मोदी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीएम नीतीश कुमार से तुलना करते हुए कहा की नरेंद्र मोदी देश में और भी ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं. नीतीश कुमार की लोकप्रियता काफी ज्यादा घट रही है. उन्होंने कहा कि लोकप्रियता रहती तो उपचुनाव में एक लाख से ज्यादा वोट आना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. साथ ही कुढ़नी उपचुनाव को लेकर कहा कि वो उपचुनाव बीजेपी भारी मतों से जीतेगी.
2024 नरेंद्र मोदी के नाम पर होगा
सुशील मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम पर होगा. उनके द्वारा जो लाभ देश की जनता को दिए जा रहे जनता भूलने वाली नहीं है. नीतीश कुमार का कुशवाहा-कुर्मी वोट अब बीजेपी की तरफ आ गया है. नीतीश कुमार को उनसे भी वोट नहीं मिलने वाला.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)