Bihar Politics: पीएम मोदी पर अंगुली उठाने वालों को सुशील मोदी ने दिया जवाब, बताया कैसे मिलेगा करोड़ों लोगों को रोजगार
10 Lakh Jobs in 1.5 Years: सुशील मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार करोड़ों रोजगार पैदा करने के अपने वादे पर मजबूती से कार्य कर रही है. 7 साल में 6 लाख 98 हजार लोग सरकारी सेवा में बहाल हुए हैं.
पटनाः पीएमओ की ओर से डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी देने के एलान के बाद एक तरफ राजनीति शुरू हो गई तो दूसरी ओर यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी नौकरियां कहां से दी जाएंगी? ऐसे कई तमाम सवालों को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) की सरकार पर सवाल उठाने वालों को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने जवाब दिया है. यह भी बताया है कि कैसे करोड़ों लोगों को रोजगार मिलने वाला है.
सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार पर अंगुली उठाने वाले लोगों को मालूम होना चाहिए कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अपने पहले सात साल में छह लाख 98 हजार लोगों को सरकारी सेवा में बहाल किया है. अगले 18 माह में अतिरिक्त 10 लाख लोगों को नियुक्त किया जाएगा. नरेंद्र मोदी की सरकार करोड़ों रोजगार पैदा करने के अपने वादे पर मजबूती से कार्य कर रही है.
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: जहानाबाद में उग्र छात्रों ने चलाए ईंट-पत्थर, पुलिस ने खदेड़ा, आरा और बक्सर में भी बवाल
कैसे मिलेगा करोड़ों लोगों को रोजगार?
सुशील कुमार मोदी ने जारी किए गए बयान में बताया है कि कैसे करोड़ों लोगों को रोजगार मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण पर 2.42 लाख करोड़, रेलवे में निर्माण पर 1.37 लाख करोड़, ग्राम सड़क योजना पर 19 हजार करोड़, नल-जल योजना पर 60 हजार करोड़, 80 लाख ग्रामीण घरों पर 48 हजार करोड़ एक वर्ष में केंद्र सरकार खर्च कर रही है, इससे क्या करोड़ों लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा?
क्या था पीएमओ इंडिया का ट्वीट?
पीएमओ की ओर से मंगलवार को ट्वीट किया गया था कि- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा की और निर्देश दिया है कि मिशन मोड में अगले डेढ़ वर्षों में दस लाख लोगों की भर्ती की जाए."
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: बिहार के नवादा और जहाबानाद में छात्रों का बवाल, आक्रोश में ट्रेनों को निशाना बनाया, टायर जलाए