Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी की 'भविष्यवाणी', बिहार JDU में मचने वाली है भगदड़, तेजस्वी यादव संभालेंगे गद्दी
Sushil Kumar Modi Political Statement: सुशील मोदी ने मंगलवार को नीतीश कुमार पर हमला बोला है. कहा कि नीतीश कुमार का जो वजूद था, इकबाल था वो खत्म हो गया.
![Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी की 'भविष्यवाणी', बिहार JDU में मचने वाली है भगदड़, तेजस्वी यादव संभालेंगे गद्दी Bihar Politics: Sushil Kumar Modi Prediction Nitish Kumar Party JDU will Break in Bihar Tejashwi Yadav will be Nex CM ann Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी की 'भविष्यवाणी', बिहार JDU में मचने वाली है भगदड़, तेजस्वी यादव संभालेंगे गद्दी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/13/ecaad40dfb1318c165ce9a4fd06bccdb1663070570552169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बड़ा बयान दिया है. सुशील मोदी ने मंगलवार को कहा कि जल्द ही बिहार जेडीयू में भी विद्रोह होने वाला है. भगदड़ मचने वाली है. जेडीयू नेताओं को अपना भविष्य अब खतरे में लग रहा है. उन्हें लग रहा है कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) दिल्ली चले जाएंगे और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार में गद्दी संभालेंगे.
सुशील कुमार मोदी ने कहा- "बिहार के अंदर पहली बार हो रहा है कि कोई मंत्री अपने ही मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहा है और कह रहा है कि मैं चोरों का सरदार हूं. यह भी कह रहा है कि खाद में, बीज में भारी भ्रष्टाचार है हम रोक नहीं पा रहे हैं. मंत्रिमंडल की बैठक में मुद्दा उठाते हैं तो सामने वाले को बुखार लग जाता है. सामने वाले का मतलब क्या है मुख्यमंत्री. कह रहे हैं कि सरकार में कोई बदलाव नहीं आया है." सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार का मंत्री अपने ही मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहा है और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं.
ये कैसी सरकार चला रहे हैं नीतीश?
वहीं, आगे सुशील मोदी ने कहा कि बीमा भारती अपनी सरकार के मंत्री को चुनौती दे रही हैं. कह रही हैं कि उनको हटाया जाए. यह मांग तो हम लोगों ने नहीं की है. वो बता रही हैं कि हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज है लेकिन सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है. नीतीश कुमार ये कैसी सरकार चला रहे हैं? बीमा भारती मान नहीं रही हैं. लगातार आपकी धमकी के बावजूद वो अपनी बातों पर कायम हैं. सुधाकर सिंह कह रहे हैं कि वो अपनी बात पर कायम हैं. आपका जो वजूद था, इकबाल था वो खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि आप इसलिए कार्रवाई नहीं कर सकते हैं कि बीमा भारती अति पिछड़ा समाज से आती हैं. सुधाकर सिंह आरजेडी के मंत्री हैं. जगदानंद सिंह के बेटे हैं, इसलिए आपकी हिम्मत नहीं है कि शोकॉज कर सकें और पूछ सकें कि आपने ऐसा बयान क्यों दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश के मंत्री सुधाकर सिंह का बड़ा बयान- मैंने जो कहा है उस पर कायम हूं, आगे कुछ नहीं कहना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)