पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) द्वारा अयोध्या फैसले पर लिखी गई पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या - नेशनहुड इन अवर टाइम्स’ को लेकर बिहार बीजेपी के नेता हमलावर हैं. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने ट्वीट कर गुरुवार को कहा कि साधु-संतों की तुलना इस्लामी कट्टरपंथियों से करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ कांग्रेस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. खुर्शीद ने अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में संतों के आंदोलन की तुलना आईएसआईएस (ISIS) और बोकोहरम जैसे क्रूर संगठनों से की है.
क्या हिंदुओं का अपमान पार्टी की रायः सुशील मोदी
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जनेऊधारी ब्राह्मण राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बताएं कि क्या हिंदुओं का यह अपमान पार्टी की राय है? वहीं, बीजेपी नेता राजीव रंजन ने भी सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर हमला बोला है. राजीव रंजन ने कहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोकोहरम से की है. इससे देश के करोड़ों हिंदुओं को अपमान किया गया है.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने गिनाई मौलाना अबुल कलाम आजाद की उपलब्धियां, कहा- नई पीढ़ी जाने कि देश कैसे आजाद हुआ
उधर, सुशील कुमार मोदी ने एक टूसरे ट्वीट में कहा है कि बिहार के उपचुनावों में करारी हार और अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस हिंदुत्व को अपमानित कर अपना वोट बैंक (Vote Bank) मजबूत करने की राजनीति पर उतर आई. जिस पार्टी ने कभी कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार की निंदा नहीं की और आतंकवादियों का धर्म देख कर उनके खिलाफ चुप्पी साधी, उसके नेता संतों को आतंकवादी बताकर ‘हिंदू- आतंकवाद’ का फर्जी नरेशन गढ़ने में लगे हैं.
यह भी पढ़ें- वाह! बिहार सरकार के मंत्री जनक राम और शाहनवाज हुसैन वेतन के साथ-साथ ले रहे पेंशन, लिस्ट में और भी लोगों के नाम