एक्सप्लोरर
Advertisement
Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी ने ललन सिंह को बताया दया का पात्र, 9 सवाल पूछे, कहा- तथ्यों से जवाब दीजिए
Sushil Kumar Modi Reaction on Lalan Singh: सुशील कुमार मोदी और ललन सिंह लगातार एक दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. जानिए नौ सवाल जिसका सुशील मोदी ने जवाब मांगा है.
पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने ललन सिंह (Lalan Singh) पर बयान जारी कर रविवार को हमला बोला. सुशील कुमार मोदी ने कुछ सवाल पूछते हुए तथ्यों के साथ जवाब मांगे हैं. ट्वीट कर सुशील कुमार मोदी ने 9 सवालों का जवाब मांगा है. इसके पहले भी दोनों नेता बयानों के जरिए एक-दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं.
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा- "ललन सिंह जी आप दया के पात्र हैं. आप अपराध, भ्रष्टाचार से समझौता कर सकते हैं लेकिन हम नहीं. इस कारण आप केंद्र में मंत्री नहीं बन पाए? हमारी सहानुभूति आपके साथ हैं. आपके आका मुख्यमंत्री आपकी वही दशा करेंगे जो जॉर्ज, शरद, आरसीपी की है? 2024 में लालू प्रसाद बिहार को जदयू मुक्त करेंगे..... इंतजार कीजिए."
नीचे देखें सुशील कुमार मोदी के सवाल
- लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाला की जांच CBI से कराने हेतु PIL दाखिल करने और इस घोटाले से जुड़े कागजात सीबीआई को आपने उपलब्ध कराया था या नहीं?
- IRCTC घोटाले और रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के कागजात तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और CBI को आपने उपलब्ध कराए थे या नहीं?
- नीतीश कुमार ने आपको पार्टी से क्यों निष्कासित किया था और आप की सदस्यता समाप्त करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को क्यों पत्र लिखा था?
- जेडीयू छोड़ने के बाद आपने कहा था कि नहीं “नीतीश कुमार के पेट में दांत कहां-कहां है मैं जानता हूं तथा मैं सर्जन हूं जो एक-एक दांत निकालना जानता हूं?”
- जदयू छोड़ते समय आप ने नीतीश कुमार को तानाशाह कहा था या नहीं?
- आपकी पार्टी 1995 में विधानसभा और 2014 में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ी और मात्र 7 एवं 2 सीटों पर क्यों सिमट गई थी?
- भागलपुर का चुनाव 2004 में विपरीत परिस्थितियों में 1.25 लाख वोट से जीता और उसी वर्ष रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार बाढ़ लोकसभा से क्यों चुनाव हार गए थे?
- उपमुख्यमंत्री आप लोगों की कृपा से नहीं बना था. बीजेपी के विधायकों की रायशुमारी में 90% विधायकों ने मेरे पक्ष में मत दिया तब मैं उप-मुख्यमंत्री बना था.
- IRCTC घोटाले में तेजस्वी पर मुकदमे को CBI ने न तो वापस लिया है और न ही केस बंद किया है. 28 सितंबर को अगली सुनवाई का इंतजार कीजिए?
यह भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion