Bihar Politics: ‘प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दें मुख्यमंत्री नीतीश’ सुशील मोदी बोले- बिहार के विकास में केंद्र का मान लें योगदान
Bihar Politics: सोमवार को सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में 2024 तक तीन लाख करोड़ की कई योजनाएं पूरी हो जाएंगी.
पटना: बीजेपी नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)का धन्यवाद और आभार व्यक्त करने की बात कही. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि बिहार में हो रहे विकास कार्यों में केंद्र सरकार का उदार योगदान मुख्यमंत्री को नहीं दिखता है. बिहार में 2024 तक तीन लाख करोड़ की कई योजनाएं पूरी हो जाएंगी, लेकिन तब भी क्या नीतीश कुमार बिहार के तेज ढांचागत विकास में केंद्र सरकार के उदार योगदान को झुठलाते रहेंगे?
पीएम मोदी का करें धन्यवाद
सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा कि “नीतीश कुमार बक्सर, रोहतास में करोड़ों की विकास योजनाओं के लिए पीएम को धन्यवाद दें. बिहार में 4000 करोड़ की लागत से बनेंगे चार एक्सप्रेस-वे. 8000 करोड़ लगा कर केंद्र ने फिर चालू कराया बरौनी संयंत्र. मुख्यमंत्री को क्यों नहीं दिखता केंद्र सरकार का काम”.
PR - नीतीश कुमार बक्सर, रोहतास में करोड़ों की विकास योजनाओं के लिए पीएम को धन्यवाद दें
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 14, 2022
PR - बिहार में 4000 करोड़ की लागत से बनेंगे चार एक्सप्रेस-वे
PR - 8000 करोड़ लगा कर केंद्र ने फिर चालू कराया बरौनी संयंत्र
PR - मुख्यमंत्री को क्यों नहीं दिखता केंद्र सरकार काम
बिहार के विकास में केंद्र के योगदान को मानें नीतीश कुमार
मोदी ने कहा कि केंद्र की ओर से कहा गया है कि 2024 तक तीन लाख करोड़ की कई योजनाएं बिहार में पूरी हो जाएंगी, लेकिन तब भी क्या नीतीश कुमार बिहार के तेज ढांचागत विकास में केंद्र सरकार के उदार योगदान को झुठलाते रहेंगे? नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार तीन ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट और 4000 करोड़ की लागत के चार एक्सप्रेस-वे बनाने पर काम कर रही है. बता दें कि सोमवार को ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने करोड़ों की लागत से बन रही सोन नदी पर पंडुका पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है. इसे लेकर सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के केंद्र सरकार को धन्यवाद कहने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- Rohtas news: ‘बिहार की सभी सड़क योजनाओं को केंद्र देगी मंजूरी’, नितिन गडकरी ने की तेजस्वी की जमकर तारीफ