Bihar Politics: ‘CM नीतीश के कारण बिहार में विकास की गति धीमी’, सुशील मोदी ने गिनाए मुख्यमंत्री के ऐब, साधा निशाना
Sushil Modi Attacks CM Nitish: सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश की गलतियों के कारण बिहार में विकास की गति धीमी है. बजट को भी कम करने की नौबत आ पड़ी है.
पटना: बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने मुख्यमंत्री नीतीश को बिहार के विकास की धीमी गति का कारण बताते हुए जमकर निशाना साधा है. सोमवार को ट्वीट के जरिए सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री को अहंकारी बताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के अहंकार, शराब नीति और टकराव की राजनीति के कारण विकास धीमा पड़ा और आर्थिक चुनौतियां गंभीर हुई हैं.
‘बजट का आकार छोटा करने की नौबत’
ट्वीट में सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में अब बजट का आकार छोटा करने की नौबत आ गई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति के चलते 6000 करोड़ रुपये सालाना की क्षति हो रही है. इसके अलावा सभी राज्यों के लिए जीएसटी की क्षतिपूर्ति बंद होने से बिहार को सालाना तीन से चार हजार करोड़ रुपये से वंचित होना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इन नीतियों अहंकार और टकराव की राजनीति बिहार पर भारी पड़ रही है.
‘शराबबंदी नीति से सालाना 6 हजार करोड़ की क्षति’
इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा रविवार को राजगीर में एयरपोर्ट बनाने वाली बात पर भी पलटवार किया. ट्वीट में मोदी ने लिखा कि पहले तीन हवाई अड्डों के विस्तार के लिए जमीन दें फिर राजगीर की बात करें नीतीश कुमार. कहा कि “बजट का आकार छोटा करने की नौबत लेकिन अकड़ अपने पैसे से हवाई अड्डा, मेडिकल कॉलेज खोलने की, शराबबंदी नीति से सालाना 6 हजार करोड़ की क्षति भारी पड़ी”. बता दें कि रविवार को ही वित्तीय मंत्री विजय चौधरी ने बिहार के बजट को लेकर कहा था कि केंद्र बिहार की सहायता नहीं कर रही. धीरे धीर बजट कम होती जा रही है जिसके कारण बिहार में विकास नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Patna: पटना में भी शुरू हुई एयरटेल की 5जी प्लस सेवा, इन इलाकों में मिलेगी हाई स्पीड सर्विस