पटना: वारंट को लेकर विवादों में घिरे आरजेडी एमएलसी कार्तिकेय कुमार (RJD MLC Kartikeya Kumar) का विभाग आखिरकार बुधवार को बदल दिया गया. विधि विभाग से हटाकर उन्हें अब गन्ना उद्योग मंत्री बनाया गया है. हालांकि इस पर भी बीजेपी ने नाराजगी जताई है. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi)

  ने बुधवार को बयान जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला.  


सुशील कुमार मोदी ने कहा- "कार्तिकेय कुमार का विभाग बदल दिया गया, लेकिन नीतीश जी आप इतने कमजोर हो गए? आप इतने दबाव में हैं लालू प्रसाद यादव के कि आप कार्तिकेय कुमार को बर्खास्त नहीं कर पाए? आपने बड़ी मुश्किल से उसका विभाग बदल दिया. नीतीश जी आपको इतना कमजोर होते मैंने कभी नहीं देखा था." सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा- "नीतीशजी में इतनी हिम्मत नहीं थी की वे अपहरण मामले में फरार कार्तिक कुमार को बर्खास्त कर पाते?"






यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव फिर भड़के, कहा- BJP के 300 से ऊपर MP और एक हजार से अधिक विधायकों पर आज तक रेड नहीं


'जो लालू फैसला करेंगे उसका पालन होगा'


सुशील मोदी ने कहा कि जब हमलोग साथ थे तब कई मंत्रियों की मंत्रिमंडल से इसलिए छुट्टी कर दी गई कि उन पर गंभीर मामले थे. जब तक वो दोषमुक्त होकर नहीं आए तब तक आपने उनको मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया, लेकिन अब सरकार नीतीश कुमार के दबाव में नहीं बल्कि लालू यादव के दबाव में है. लालू यादव जो फैसला करेंगे उसका पालन करना होगा.


उन्होंने कहा कि जिस तरह से पर्ची कटती है उसी तरह जब तक लालू के दरबार की पर्ची नहीं कटती है तब तक कुछ नहीं हो सकता है. मुझे आज बहुत दुख है कि उस मंत्री को बर्खास्त करने की जगह उसका विभाग बदल दिया गया. वो उतने दिनों तक विधि मंत्री था जो हेरफेर करना था और जो मैनेज करना था वो तो उसने सारा कुछ कर दिया.


सुशील मोदी ने कहा कि एक मंत्री जिस पर गिरफ्तारी का वारंट था वो मंत्री पद की शपथ ले लेता है. उसको कानून मंत्री बनाए रखते हैं और बर्खास्त नहीं करते हैं. केवल उसके विभाग को बदल दिया गया. मुझे तरस आता है नीतीश कुमार पर और दया आती है. 


यह भी पढ़ें- Patna News: नशे में धुत शराबी की नाले में गिरकर मौत, 10 घंटे बाद नगर निगम ने निकाला शव, CCTV में घटना कैद